Vince McMahon: WWE दिग्गज विंस मैकमैहन (Vince McMahon) इस समय चर्चा में चल रहे हैं। पिछले साल जुलाई में उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। इससे पहले उनके ऊपर कुछ आरोप लगे थे। इस वजह से उन्होंने ये फैसला लिया था। इसके बाद पूरी जिम्मेदारी ट्रिपल एच (Triple H) के पास आ गई थी। अब दोबारा विंस की वापसी हो गई है। वो बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हो गए हैं।विंस के आने के बाद कुछ ना कुछ बड़े बदलाव जरूर देखने को मिलेंगे। कुछ दिन पहले स्टैफनी मैकमैहन ने भी इस्तीफा दे दिया। अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। पिछले आठ महीनों में ट्रिपल एच ने अच्छा काम किया। विंस की अनुपस्थिति में कुछ कर्मचारियों को निकाल भी दिया गया था। अब खबर सामने आ रही है कि कुछ वफादार कर्मचारियों की वापसी विंस ने दोबारा करा दी है।WWE दिग्गज Vince McMahon को लेकर रिपोर्ट में अहम खबरविंस मैकमैहन वापसी के बाद चाहते हैं कि उनके आसपास कुछ अच्छे लोग होने चाहिए, जिनके ऊपर वो भरोसा करते हैं। Ringside News ने अपनी रिपोर्ट में बड़ी बात कही है। रिपोर्ट के अनुसार विंस स्टैमफोर्ड में स्थित ऑफिस में आए लेकिन वो अकेले नहीं थे। विंस के साथ वो लोग थे जिन्हें उनकी अनुपस्थिति में निकाल दिया गया था। खबर ये भी है कि WWE हेडक्वार्टर में विंस अपनी पुरानी टीम के साथ आए थे। ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अपनी पुरानी टीम को फिर से हायर कर लिया है।Steve Carrier of Ringside News@steve_carrierVince McMahon's return to WWE saw a big change internally.We were told that he brought back Brad Blum as his Chief of Staff, 1 1/2 months after WWE released him.262आने वाले कुछ समय में और भी बड़े बदलाव कंपनी में देखने को मिलेंगे। अच्छी बात है कि ट्रिपल एच हेड ऑफ क्रिएटिव पद पर कायम रहेंगे। कहा ये भी जा रहा है कि विंस की वापसी से कुछ कर्मचारी और सुपरस्टार्स खुश नहीं है। WWE को बेचे जाने की खबरें भी पिछले कुछ समय से सामने आ रही है। हालांकि अभी तक ये बात कंफर्म नहीं हुई है। कुछ सुपरस्टार्स इसके बाद अपने फ्यूचर को लेकर चिंता में आ गए थे। इन सुपरस्टार्स की चिंता को दूर करने के लिए ट्रिपल एच ने हाल ही में एक मीटिंग भी रखी थी।kelsey@itsmekelsey_xVince McMahon: *returns back to WWE as the executive chairman and selling the company to the Saudis*Every wrestling fan:13530WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।