Seth Rollins: जब कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने WWE में वापसी की थी तो सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) उनके पहले प्रतिद्वंदी थे। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 में सबसे पहले मैच हुआ था और दोनों सुपरस्टार्स के बीच लंबा फिउड देखने को मिला था। दिग्गज विंस रूसो (Vince Russo) का मानना है कि सैथ रॉलिंस vs कोडी रोड्स का फिउड शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) vs ब्रेट हार्ट (Bret Hart) की स्टोरीलाइन की तरह महान नहीं था।सैथ रॉलिंस vs कोडी रोड्स का फिउड साल 2022 के सबसे यादगार फिउड्स में से एक था। कोडी रोड्स ने चोटिल होने के बावजूद Hell in a Cell 2022 में बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए सैथ रॉलिंस को हराया था। इस मुकाबले ने सैथ रॉलिंस vs कोडी रोड्स फिउड को नए स्तर पर पहुंचाने में मदद की थी। हालांकि, Sportskeeda Wrestling के Legion of Raw पर बात करते हुए विंस रूसो ने इसे महान स्टोरीलाइन मानने से इंकार कर दिया। विंस रूसो ने कहा-"सैथ vs कोडी स्टोरीलाइन ब्रेट vs शॉन के करीब भी नहीं है। द ब्लडलाइन टॉप 10 स्टोरीलाइन में शामिल है, भले ही मैं इतिहास की 10 स्टोरीलाइन बता सकता हूं जो कि बेहतर थी। हालांकि, सैथ रॉलिंस vs कोडी रोड्स की स्टोरीलाइन कुछ खास नहीं थी।"विंस रूसो ने आगे कहा-"मैं उसे महत्व भी नहीं दूंगा और आप जानते हैं, आप टॉप टेन की बात कर रहे हैं। मैं कई स्टोरीलाइन बता सकता हूं। हल्क होगन-आंद्रे द जायंट, हम ऑस्टिन-मैकमैहन के बारे में बात कर सकते हैं, हम NWO के बारे में बात कर सकते हैं। मैं ब्रूनो के सालों के बारे में बात भी नहीं कर रहा हूं। आप हल्क होगन और आयरन शेख के बारे में बात कर सकते हैं।"WWE Raw में Seth Rollins ने Finn Balor के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाईEmmazing@EmmaKuziSeth Rollins vs Finn BalorFinish to the WWE World Beavyweight Title Money in the Bank MITB WWEMITBO2 Arena, London 202312423Seth Rollins vs Finn BalorFinish to the WWE World Beavyweight Title Money in the Bank MITB WWEMITBO2 Arena, London 2023 https://t.co/aT7L7uvfrfसैथ रॉलिंस पिछले कई हफ्तों से फिन बैलर के साथ फिउड में दिखाई दे रहे हैं। सैथ रॉलिंस ने Money in the Bank 2023 में फिन बैलर को हराकर अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल भी रिटेन किया था। इस हफ्ते Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी आगे बढ़ते हुए दिखाई दी थी।बता दें, सैथ रॉलिंस के डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ मैच के बाद फिन बैलर ने आकर उनपर हमला कर दिया था। फिन बैलर द्वारा सैथ पर किए हमले की वजह से डेमियन प्रीस्ट अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन नहीं कर पाए थे और इस वजह से उनकी फिन बैलर के साथ दोस्ती में दरार बढ़ती हुई देखने को मिली थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।