WWE Raw में इस हफ्ते ऐज (Edge) द्वारा दिए गए प्रोमो को लेकर दिग्गज विंस रुसो (Vince Russo) ने हाल ही में अपने विचार शेयर किये और उन्होंने बताया कि वो ऐज को उनके वर्तमान रोल में किस तरह बुक करते। इस हफ्ते Raw में ऐज ने बिना अपने थीम सांग के एरीना में एंट्री की थी और फैंस ऐज द्वारा WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स (Aj Styles) पर किये हमले का कारण जानना चाहते थे। इस सैगमेंट के दौरान ऐज ने दावा किया कि वो एजे स्टाइल्स को उनके सबसे बेहतरीन रूप में देखना चाहते थे इसलिए उन्होंने उनपर हमला किया था।WWE@WWENo music. No fanfare. No pyro. No band t-shirt.This is a much different @EdgeRatedR than the @WWEUniverse has been accustomed to the past two years...#WWERaw8:35 AM · Mar 8, 20222554503No music. No fanfare. No pyro. No band t-shirt.This is a much different @EdgeRatedR than the @WWEUniverse has been accustomed to the past two years...#WWERaw https://t.co/mS6mNrdC61Sportskeeda के Legion of Raw पर बात करते हुए विंस रुसो ने कहा कि एजे स्टाइल्स हमेशा से ही महान रेसलर रहे हैं और वो किलर नहीं हैं जैसा कि ऐज उन्हें दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान विंस रुसो ने कहा-" यही ऐज और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन में अंतर है। अगर स्टोन कोल्ड, ऐज की जगह होते तो वो इस एंगल को करने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं होते। ऐज इस तरह एजे स्टाइल्स के बारे में बात कर रहे थे जैसे कि वो किलर हो। मेरा मानना है कि एजे स्टाइल्स हमेशा से ही महान रेसलर रहे हैं और वो किलर नहीं हैं। मैं जानता हूं कि कई लोगों को पता है कि एजे स्टाइल्स का अतीत मुश्किलों से भरा था। वो ट्रेलर पार्क में बड़े हुए हैं। कई लोगों को पीटने की वजह से उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हुई थी। यह एजे का बैकग्राउंड है, इस बारे में ऐज को बात करना चाहिए था। यह मैं देखना चाहता हूं। मैं बेस्ट एजे नहीं देखना चाहता हूं। "WWE WrestleMania 38 में ऐज vs एजे स्टाइल्स का मैच होना हैWWE@WWEUPDATE: Following @EdgeRatedR's vicious assault on last week's #WWERaw, it has been determined that @AJStylesOrg has suffered a severe neck contusion.ms.spr.ly/6015wwuxh2:52 AM · Mar 8, 20223734484UPDATE: Following @EdgeRatedR's vicious assault on last week's #WWERaw, it has been determined that @AJStylesOrg has suffered a severe neck contusion.ms.spr.ly/6015wwuxh https://t.co/lTdWsG2yjnWWE WrestleMania 38 में आखिरकार ऐज vs एजे स्टाइल्स का मैच देखने को मिलने वाला है। बता दें, एजे स्टाइल्स ने ऐज का WrestleMania 38 के लिए ओपन चैलेंज स्वीकार किया था और इसके बाद ऐज ने स्टाइल्स पर बुरी तरह हमला करते हुए हील टर्न ले लिया था।बता दें, पिछले साल ऐज को WrestleMania में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा था। यही कारण है कि ऐज इस साल WrestleMania में होने जा रहे मैच में एजे स्टाइल्स को हर हाल में हराना चाहेंगे।