Vince Russo: पूर्व WWE राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने इस बार द रॉक (The Rock) और रोमन रेंस (Roman Reigns) के बीच संभावित मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है। रूसो ने कहा कि द रॉक का रिलेशन ट्रिपल एच के साथ अच्छा नहीं रहा। उन्होंने कहा कि शायद इस वजह से उनकी वापसी मुश्किल होगी। रोमन रेंस और द रॉक के बीच ड्रीम मैच का इंतजार फैंस कई सालों से कर रहे हैं। रोमन रेंस अब WWE में अपना बहुत बड़ा नाम बना चुके हैं। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दोनों के बीच ड्रीम मैच अगले साल WrestleMania 39 में होगा। अभी तक इसे लेकर कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई है। WWE दिग्गज विंस रूसो ने द रॉक को लेकर दिया बहुत बड़ा बयानमौजूदा रिपोर्ट के अनुसार अगले साल Royal Rumble 2023 में द रॉक की एंट्री होगी। प्लान के मुताबिक को वो मेंस रंबल मैच जीतेंगे और इसके बाद मेनिया में उनका मुकाबला रेंस के साथ होगा। Sportskeeda Wrestling पर बात करते हुए विंस रूसो ने कहा, मैं ईमानदारी से ये बात कहूंगा। टाइमपास, मुझे नहीं पता कि द रॉक ये क्यों करेंगे। आपको ये क्यों करना है? पहले मैं ये बता दूं कि वो WWE में हमेशा से विंस मैकमैहन के साथ वफादार रहे। अब आपको पता है कि विंस यहां पर नहीं है। द रॉक का रिलेशन ट्रिपल एच के साथ अच्छा नहीं रहा। इस लिहाज से देखा जाए तो उनकी वापसी संभव नहीं है। विंस ने तो इस बार चौंकाने वाला बयान दिया है। अब देखना होगा कि द रॉक की वापसी अगले साल हो पाएगी या नहीं। रेंस और द रॉक के मैच से कंपनी को बहुत फायदा होगा। बिजनेस के लिहाज से भी ये मैच अहम रहेगा। ये बात ट्रिपल एच को भी पता है। बिजनेस के प्रति ट्रिपल एच का दिमाग हमेशा से सजग रहा है। WWE WrestleMania 39 में दोनों के बीच मुकाबला नहीं हुआ तो फिर फैंस भी निराश होंगे। अब देखना होगा कि WWE द्वारा अंत में क्या फैसला लिया जाएगा।WrestlePurists@WrestlePuristsOne of the things talked about internally in WWE is for Roman Reigns to wrestle both nights at Mania, with the working ideas being Cody Rhodes and The Rock.- WON2921320WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।