Roman Reigns: पूर्व WWE हेड राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने हाल ही में समरस्लैम (SummerSlam) 2023 में रोमन रेंस (Roman Reigns) के लिए प्रतिद्वंदी चुना। रोमन रेंस करीब 3 सालों से WWE में टॉप पर बने हुए हैं और उन्होंने उनके रास्ते में आने वाले हर एक सुपरस्टार को हराया है। रोमन रेंस रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को भी हराने में कामयाब रहे थे।इसके बाद से ही फैंस सवाल खड़े कर रहे हैं कि अब ट्राइबल चीफ को कौन हराने में कामयाब हो पाएगा। विंस रूसो ने Legion of Raw के हालिया एपिसोड में बात करते हुए कहा कि वो SummerSlam 2023 में रोमन रेंस का सोलो सिकोआ के खिलाफ मैच देखना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा-"मैं सोलो सिकोआ को रोमन रेंस के प्रतिद्वंदी के रूप में देखना चाहूंगा, जहां सोलो ट्राइबल चीफ को हराने की कोशिश करके खुद को नया हेड ऑफ द टेबल बता सकते हैं।"विंस रूसो ने आगे कहा कि सोलो सिकोआ शायद ही कभी बात करते हैं और उन्होंने मजाक में सोलो को पॉल हेमन के एनिमेटेड वर्जन का मैनेजर के रूप में इस्तेमाल करने को कहा।"रोमन रेंस के पास रियल पॉल हेमन होंगे और सोलो के पास एनिमेटेड पॉल हेमन। उन्हें (पॉल हेमन) कार्टून कैरेक्टर बनाएं और वहां जाने दें, यह काफी शानदार होगा।"विंस रूसो ने WWE सुपरस्टार रोमन रेंस को लेकर दिया बड़ा बयानSportskeeda Wrestling@SKWrestling_"At Night of Champions, we'll crown a NEW WORLD HEAVYWEIGHT CHAMPION!" #WWERaw #WWE43471"At Night of Champions, we'll crown a NEW WORLD HEAVYWEIGHT CHAMPION!" #WWERaw #WWE https://t.co/FwjjqFt8Dgइस हफ्ते Raw में ट्रिपल एच ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की वापसी कराई और ऐलान किया कि Night of Champions में नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन क्राउन किया जाएगा। विंस रूसो की माने तो WWE ने रोमन रेंस को सबक सिखाने के लिए इस टाइटल की वापसी कराई है। Legion of Raw पर इस बारे में बात करते हुए विंस रूसो ने कहा-"कोई अच्छा मालिक कहेगा कि आपने पिछले 3 सालों से हमारे लिए काफी शानदार काम किया है, हां। लेकिन ऐसा कोई सामान्य मालिक रहेगा, WWE नहीं, वो आपको फैमिली के साथ समय बिताने के लिए ऑफ लेने के कारण दंड देंगे।"विंस रूसो का मानना है कि रोमन रेंस का ब्रेक लेना WWE को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है और यही चीज़ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की कंपनी में वापसी की वजह बनी है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।