WWE WrestleMania 41 में Jacob Fatu के होने वाले यूएस टाइटल मैच का क्या होगा नतीजा? दिग्गज की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

WWE
दिग्गज ने दी खास प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

Vince Russo Prediction For Jacob Fatu Match: WWE में पिछले साल डेब्यू के बाद से जेकब फाटू (Jacob Fatu) ने अभी तक जबरदस्त काम किया है। कंपनी द्वारा उन्हें शानदार अंदाज में बुक भी किया गया है। WrestleMania 41 में फाटू का मुकाबला यूएस चैंपियनशिप के लिए एलए नाइट के साथ होने वाला है। उनकी जीत की उम्मीदें लगाई जा रही हैं। रेसलिंग दिग्गज विंस रूसो ने अब मेगा इवेंट में होने वाले मैच के विजेता की भविष्यवाणी कर दी है। रूसो का कहना है कि इस बार जेकब को उनका मोमेंट मिलना चाहिए।

Ad

SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन और जेकब फाटू के बीच यूएस टाइटल के लिए नंबर वन कंटेंडर्स लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हुआ। दोनों के बीच बढ़िया मैच हुआ और अंत में फाटू ने जीत हासिल की। फाटू और स्ट्रोमैन की राइवलरी लंबे समय से चल रही थी। लास्ट में जेकब ने बाजी मारी। दोनों ने फैंस को तगड़ा एक्शन दिखाया। मुकाबले में ज्यादातर मौकों पर फाटू ही हावी दिखे।

Sportskeeda Wrestling BroDown पर विंस रूसो ने जेकब फाटू और एलए नाइट के मैच को लेकर चर्चा की। रूसो ने कहा कि WrestleMania 41 में फाटू की जीत होनी चाहिए। विंस के अनुसार,

मुझे लगता है कि जेकब फाटू को आगे बढ़ाना चाहिए। एलए नाइट वहां पर बहुत वक्त से हैं और वो हमेशा एक चाल चलते हैं। मुझे इस तरह के लोग पसंद नहीं हैं। फाटू ने अपना रन बना लिया है। फाटू को अब बड़ा मोमेंट मिलना चाहिए। उन्होंने नाइट के ऊपर खतरनाक हमला करना चाहिए।

youtube-cover
Ad

क्या WWE WrestleMania 41 में जेकब फाटू की होगी जीत?

WWE के सबसे बड़े इवेंट WrestleMania में पहली बार जेकब फाटू हिस्सा लेने वाले हैं। बड़ी बात ये है कि उन्हें टाइटल मैच मिल चुका है। वो अपने WWE करियर में पहला सिंंगल्स टाइटल जीतकर इतिहास रच सकते हैं। WWE द्वारा उन्हें बड़ा मौका दिया जा सकता है। वैसे फाटू कह चुके हैं कि वो फैमिली में चैंपियनशिप वापस लाकर रहेंगे। अभी तक अपने दावे पर हमेशा वो खरे उतरे हैं। एलए नाइट पिछले महीने शिंस्के नाकामुरा को हराकर चैंपियन बने थे। ये उनका दूसरा रन है। इससे पहले 119 दिन तक वो चैंपियन रहे थे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications