Cody Rhodes: WWE Royal Rumble में इस बार फैंस को बड़े सरप्राइज मिलेंगे। कुछ दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिलेगी। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की वापसी भी अब संभव लग रही है। पूर्व WWE राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने कोडी को लेकर अब बड़ा बयान दिया है।क्या Royal Rumble 2023 में WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स की वापसी होगी?Legion of RAW के हालिया एपिसोड में रूसो ने फैंस के सवालों के जवाब दिए। कई फैंस को लगता है कि इस साल मेंस रंबल मैच के विजेता कोडी रोड्स होंगे। इस पर विंस ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,मुझे नहीं पता कि आगे क्या मोड़ आएगा। कोडी रोड्स के अलावा कुछ और क्या होगा ये मुझे पता नहीं है। क्या आप केविन नैश को लाकर रंबल मैच जीता देंगे? कोडी अगर वापसी करेंगे तो फिर WWE के पास उन्हें जीताने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं होगा। एक बात और कहूंगा कि कंपनी को किसी की सरप्राइज एंट्री करानी चाहिए और उसे पुश देना चाहिए। यहां कोडी अंतिम तक खड़े रह सकते हैं। एक बात तो तय है कि WWE ने कोडी के लिए इस बार Royal Rumble यादगार बनाने की पूरी प्लानिंग कर ली है।कोडी की वापसी अब लगभग तय लग रही है। पिछले कुछ समय से इस बात के पूरे संकेत मिल रहे हैं। कुछ हफ्ते पहले रेड ब्रांड में एक वीडियो पैकेज के जरिए कोडी ने भी ये बात कही थी। उन्होंने कहा था कि वो अब WWE चैंपियनशिप हासिल करने के लिए ही वापसी करेंगे। फैंस के दिमाग में एक सवाल चल रहा है कि WWE में रोमन रेंस की बादशाहत कौन खत्म करेगा। चैंपियन के रूप में उन्हें 850 दिन से ज्यादा हो गए।कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रोमन रेंस की बादशाहत को कोडी रोड्स खत्म करेंगे। कोडी इस बार मेंस रंबल मैच के विजेता बनेंगे और फिर WrestleMania 39 में उनका मुकाबला रोमन रेंस के साथ होगा। अभी तक ये चीजें पूरी तरह कंफर्म नहीं हुई है। आने वाले समय में कुछ बड़े सरप्राइज फैंस को जरूर मिलेंगे। View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।