Roman Reigns: दिग्गज विंस रूसो (Vince Russo) का मानना है कि अगर ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को WWE की तरफ से बेहतरीन बुकिंग दी जाती तो वो रोमन रेंस (Roman Reigns) के स्तर की सफलता हासिल कर सकते थे। पिछले कुछ समय से ड्रू मैकइंटायर के जल्द ही WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने की अफवाहें सामने आ रही हैं और अभी तक नई डील के लिए दोनों ही पार्टियों के बीच सहमति नहीं हो पाई है। इस बीच ड्रू मैकइंटायर ने WWE से जुड़ी सभी चीज़ें अपने ट्विटर अकाउंट से हटा दी है।इस वजह से ड्रू मैकइंटायर के WWE छोड़े जाने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। विंस रूसो ने हाल ही में Sportskeeda Wrestling के The Wrestling Outlaws पर ड्रू मैकइंटायर के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने कहा-"ऐसा कोई कारण नहीं है कि क्यों ड्रू मैकइंटायर को रोमन रेंस जैसी सफलता नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने ड्रू को पुश देना बंद कर दिया। मेरे नजरिए से ड्रू ने उन्हें दिए हर काम को बखूबी से अंजाम दिया लेकिन उन्होंने उन्हें काफी खराब बुकिंग दी। ड्रू मैकइंटायर हर तरीके से काफी शानदार हैं और अगर उन्हें अच्छी बुकिंग मिलती तो वो रोमन रेंस की तरह काफी लोकप्रिय हो सकते थे। जैसा कि EC3 कहते हैं, उस इंसान ने काफी अच्छा किया। उन्होंने काफी पैसे कमाए। वो स्टार हैं। मेरे हिसाब से वो उन लोगों में से एक हैं जो कि आसानी से खुद को एंटरटेनमेंट की दुनिया में ढाल सकते हैं।"रोमन रेंस के पुराने दुश्मन ड्रू मैकइंटायर ने आखिरी बार WWE WrestleMania 39 में कम्पीट किया थाPro Wrestling Vids@PWV_tiktokSheamus vs Drew McIntyre vs GuntherWrestlemania 39 (Night 2)These three only put on BANGERS with one another 21Sheamus vs Drew McIntyre vs GuntherWrestlemania 39 (Night 2)These three only put on BANGERS with one another 🔥 https://t.co/8yiHZlzlzvड्रू मैकइंटायर आखिरी बार WrestleMania 39 में कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे। इस इवेंट में उन्होंने आईसी चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में गुंथर और शेमस का सामना किया था। यह काफी धमाकेदार मुकाबला साबित हुआ था और इस मैच में इन तीनों ही सुपरस्टार्स से बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली थी। वहीं, अंत में, गुंथर ने ड्रू मैकइंटायर को पिन करते हुए अपना आईसी टाइटल रिटेन किया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।