WrestleMania 41 में John Cena को बनना चाहिए 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन, WWE को होगा फायदा; दिग्गज का बड़ा बयान

Ujjaval
जॉन सीना क्या WrestleMania में बनेंगे चैंपियन? (Photo: WWE.com)
जॉन सीना क्या WrestleMania में बनेंगे चैंपियन? (Photo: WWE.com)

WWE Can Benefit John Cena Becoming Champion: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में जॉन सीना (John Cena) के पास इतिहास रचने का मौका है। वो कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ने वाले हैं। फैंस दोनों के बीच मैच को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। अब एक पूर्व राइटर का मानना है कि सीना को रिकॉर्ड 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनाना WWE को बहुत फायदा करा सकता है।

Ad

Sportskeeda Wrestling के Writing with Russo शो पर रेसलिंग दिग्गज विंस रूसो ने बहुत बड़ी भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा कि जॉन सीना को जीत मिलनी चाहिए। उन्होंने कारण बताते हुए कहा कि WWE को सीना को चैंपियन बनाने से भविष्य में अलग-अलग तरह की चीजें करने और उन्हें तगड़े विरोधी देने का मौका होगा। रूसो के अनुसार WWE सीना के रन को खींचते हुए फायदा उठा सकता है। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा,

"उन्हें (WWE को) काफी सारा कंटेंट चाहिए। अगर आप जॉन सीना को हारने के लिए बुक करेंगे, तो काफी सारा कंटेंट खो देंगे। सभी को यह बात पता है कि वो (WWE) चीजों को खींचने वाले बिजनेस का हिस्सा हैं। इसी वजह से मुझे लगता है कि उन्हें इसका (जॉन सीना को चैंपियन बनाने) उपयोग करना चाहिए और चीजों को जितना हो सके, खींचना चाहिए।"

आप नीचे उनकी बात सुन सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज जॉन सीना ने अपने करियर में एक नई शुरुआत की है

जॉन सीना पिछले 21 साल से WWE में बेबीफेस के रूप में काम कर रहे थे। उन्होंने इस किरदार में जबरदस्त सफलता हासिल की। सीना पर हीरो वाला कैरेक्टर बहुत सूट होता था और वो अपने करियर के अंतिम समय पर हैं। इसी वजह से किसी को उम्मीद नहीं थी कि जॉन का कैरेक्टर चेंज होगा। Elimination Chamber 2025 में ऐतिहासिक पल देखने को मिला।

मेंस Elimination Chamber जीतने के बाद जॉन सीना ने चौंकाने वाला कदम उठाया और द रॉक के साथ जुड़ गए। इसी बीच उन्होंने कोडी रोड्स को धोखा दिया। सीना 21 साल बाद विलेन बने हैं और फैंस को उनकी इस नई शुरुआत को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है। सभी चाहेंगे कि सीना ने जिस तरह से बेबीफेस के रूप में सफलता हासिल की, वैसा ही वो बतौर हील भी कर पाएंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications