Roman Reigns: 25 फरवरी 2019 (भारत में 26 फरवरी) को हुए WWE Raw का एपिसोड फैंस के लिए काफी ज्यादा यादगार है, क्योंकि इसी शो के जरिए बिग डॉग रोमन रेंस (Roman Reigns) ने कैंसर को मात देकर एक बार फिर WWE रिंग में वापसी की थी। आज से चार साल पहले हुए रेंस के सैगमेंट को कोई भी नहीं भूल सकता है।22 अक्टूबर 2018 को हुए Raw के एपिसोड में रोमन रेंस ने ऐलान किया था कि उन्हें ल्यूकीमिया (कैंसर) है और इसकी वजह से वो अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को छोड़ रहे हैं, साथ ही WWE से भी अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले रहे हैं। यह खबर सुनकर हर किसी के आंख में आंसू आ गए थे और किसी को नहीं पता था कि वो रेंस को दोबारा WWE रिंग में देख पाएंगे या नहीं।हालांकि फरवरी 2019 में Roman Reignd ने जब शो की शुरुआत की, तो किसी को नहीं पता था कि वो क्या अनाउंसमेंट करने वाले हैं। इस बीच यह कयास भी लगाए जाने लगे थे कि रेंस संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि रेंस ने पहले सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया और उन्हें क्राउड की तरफ से बहुत ही जबरदस्त रिस्पोंस मिला। बिग डॉग ने बताया कि उन्होंने कैंसर को हरा दिया और वो वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यह बात सुनकर हर किसी के आंखों में खुशी के आंसू भी आ गए।Roman Reigns@WWERomanReignsOnce again...7466414942Once again... https://t.co/5PkBuKNgjnफैंस की तरफ से 'रोमन रेंस' के चैंट भी लगे। वो जब बैकस्टेज जाने लगे थे तभी सैथ रॉलिंस का म्यूजिक बजा और 'द आर्किटेक्ट' बाहर आए थे। 'शील्ड' का मिनी, लेकिन जबरदस्त रीयूनियन देखने को मिला और इसे देखकर भी फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था।इसके बाद शो में डीन एंब्रोज़ और ड्रू मैकइंटायर के बीच नो DQ मुकाबला देखने को मिला, जिसे अंत में मैकइंटायर ने जीता। हालांकि मैच के बाद मैकइंटायर, इलायस, बैरन कॉर्बिन और बॉबी लैश्ले ने मिलकर एंब्रोज़ पर अटैक करना जारी रखा। इसी वक्त सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस का म्यूजिक बज गया।WWE@WWEThe Big Dog is BACK! #RomanReigns announces that he is in remission and back on #Raw! @WWERomanReigns4208911733The Big Dog is BACK! #RomanReigns announces that he is in remission and back on #Raw! @WWERomanReigns https://t.co/yHQdiFH2Tyशील्ड के दोनों सदस्य अपने तीसरे साथी को बचाने आए, यह देखकर हर किसी को खुशी हुई। रेंस ने रिंग के बाहर लैश्ले पर सुपरमैन पंच लगाया। रॉलिंस ने चेयर से बैरन कॉर्बिन और इलायस पर अटैक किया और रेंस ने लैश्ले पर एक बार फिर सुपरमैन पंच लगाया। सैथ ने इलायस पर स्टॉम्प लगाया रेंस ने मैकइंटायर को स्पीयर लगा दिया।Roman Reigns और सैथ रॉलिंस रिंग में एक दूसरे से गले मिले और जब वो वापस जा रहे थे तभी डीन एंब्रोज़ भी उन्हें रिंग से देख रहे थे। रोमन रेंस की वापसी इससे ज्यादा यादगार नहीं हो सकती थी और उन्होंने एक बार फिर दिखाया कि यह उन्हीं का यार्ड है।WWE में इस समय Roman Reigns हैं अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनRoman Reigns अपने बिग डॉग वाले किरदार को काफी पीछे छोड़ चुके हैं और वो इस समय ट्राइबल चीफ की भूमिका निभा रहे हैं। इसी के साथ वो मौजूदा अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन भी हैं। रेंस पिछले तीन सालों से पिन नहीं हुए हैं और ढाई सालों से वर्ल्ड चैंपियन बने हुए हैं।हेड ऑफ द टेबल की नज़र इस समय अप्रैल में होने वाले WrestleMania पर है। साल के सबसे बड़े इवेंट में रोमन रेंस अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को Royal Rumble विजेता कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। पूरे विश्व की नज़र इस महा-मुकाबले पर है।