Brock Lesnar: WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का कहर कई बार देखने को मिल चुका है और जब वो रिंग में उतरते हैं तो उनके आगे बड़े-बड़े सुपरस्टार तक नहीं टिक पाते हैं। कई बार द बीस्ट रिंग में ऐसी चीज़ें कर जाते हैं, जिसकी उम्मीद कोई नहीं करता। ऐसा ही कुछ लैसनर ने पिछले साल हुए समरस्लैम (SummerSlam 2022) प्रीमियम लाइव इवेंट में किया था। WWE ने SummerSlam 2022 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच बुक किया था। रेंस और लैसनर के बीच होने वाले इस मैच को लेकर हर कोई उत्साहित था और उम्मीद की जा रही थी कि इस मुकाबले में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। साथ ही दोनों स्टार्स एक दूसरे की बुरी हालत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। रेंस सबसे पहले रिंग में आए और इसके बाद Brock Lesnar ने ट्रैक्टर पर धमाकेदार एंट्री करते हुए सभी को चौंका दिया। लैसनर खुद ट्रैक्टर चलाकर रिंग तक आए और इसके बाद उन्होंने क्रेन पर चढ़कर खुद को इंट्रोड्यूस किया। बीस्ट ने फिर माइक रेंस की तरफ फेंका और रिंग के अंदर छलांग लगाई। आपको बता दें कि सिर्फ लैसनर ने ट्रैक्टर का इस्तेमाल एंट्री के लिए नहीं बल्कि इसके साथ उन्होंने मैच के दौरान काफी कुछ किया। WWE@WWE#CowboyBrock rules the TRACTOR at #SummerSlam!#BrockVsRoman2380547#CowboyBrock rules the TRACTOR at #SummerSlam!#BrockVsRoman https://t.co/iaacjA6TL0ब्रॉक ने मैच के दौरान रेंस को ट्रैक्टर के फ्रंट लोडर में लोड किया और फिर सीधे उन्हें रिंग के अंदर फेंका। इसके बाद उन्होंने जर्मन सुपलेक्स की बारिश की और साथ ही F5 भी लगाया, लेकिन जीत अभी भी उनसे बहुत दूर थी। इसके बाद मैच के दौरान लैसनर ने ट्रैक्टर से रिंग और रेंस दोनों को तहस-नहस कर दिया था। रोमन रेंस जब रिंग में मौजूद थे तब लैसनर ने क्रेन से रिंग को अपनी जगह से हिलाया और फिर इसी तरह रिंग को तहस-नहस कर दिया। इसका असर इतना खतरनाक पड़ा था कि रेंस की हालत भी खराब हो गई और वो रिंग से बाहर जाकर गिरे थे। हालांकि इतना कुछ करने के बाद भी अंत में Brock Lesnar को जीत नहीं मिली। अंत में रोमन रेंस ने अपने भाइयों की मदद से बीस्ट को कमेंट्री टेबल के नीचे दबाया और फिर 10 काउंट तक वो इसके ऊपर ही खड़े रहे थे। इसी के साथ रेंस ने इस मैच को जीतते हुए अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया था। जीत भले ही रेंस की हुई, लेकिन लैसनर ने मैच के दौरान जो काम किया निश्चित ही दिल उन्होंने ही जीता था। WWE@WWE#SummerSlam #BrockVsRoman #CowboyBrock108993229😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲#SummerSlam #BrockVsRoman #CowboyBrock https://t.co/bS3bzDQsaoWWE SummerSlam 2023 में क्या होगा Brock Lesnar का मैच?अभी तक WWE ने साल के बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में से एक SummerSlam के लिए Brock Lesnar के मैच का ऐलान नहीं किया है। हालांकि कोडी रोड्स ने द बीस्ट को मैच के लिए इस दुश्मनी के आखिरी मैच के लिए चैलेंज कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि पूर्व WWE चैंपियन अगले हफ्ते वापसी करते हुए इस चुनौती को स्वीकार करेंगे। ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के बीच मैच के लिए फैंस भी उत्साहित हैं और देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कौन सा सुपरस्टार इस दुश्मनी में जीत दर्ज करता है।