Roman Reigns: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय मनी इन द बैंक (Money in the Bank) में अपने ही भाइयों के खिलाफ मैच की तैयारी कर रहे हैं। रेंस के लिए यह इवेंट काफी यादगार रहा है और ज्यादातर मौकों पर उन्हें जीत ही मिली है, लेकिन 2015 में हुए Money in the Bank इवेंट में रोमन के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ था और उनका सपना चकनाचूर हो गया था।Money in the Bank 2015 में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए MITB कॉन्ट्रैक्ट मैच हुआ। इसमें रोमन रेंस के अलावा शेमस, केन, डॉल्फ ज़िगलर, कोफी किंग्सटन, नेविल, शेमस और रैंडी ऑर्टन ने हिस्सा लिया था। आपको बता दें कि इस मैच के साथ ही प्रीमियम लाइव इवेंट के मेन शो की शुरुआत हुई थी।21 मिनट तक चले इस मुकाबले में कई जबरदस्त मोमेंट्स भी देखने को मिले। एक समय ऐसा भी आया था जब रेंस ने कोफी किंग्सटन को रिंग के बाहर पावरबॉम्ब दिया। इसके बाद वो खुद लैडर पर चढ़कर ब्रीफकेस हासिल करने की कोशिश करने लगे। हालांकि तभी रेंस के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ और एकदम लाइट बंद हो गई।Roman Reigns का एक हाथ ब्रीफकेस पर था, लेकिन लाइट ऑन होते ही रिंग में ब्रे वायट मौजूद थे, जोकि इस मैच का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने रेंस को पहले लैडर के ऊपर से गिराया और फिर उनके ऊपर सिस्टर एबिगेल मूव लगा दिया। इस अटैक की उम्मीद बिग डॉग ने नहीं की थी और इसी वजह से वो अपने करियर में पहली बार Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने से चूक गए थे।रेंस के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका था, लेकिन ब्रे वायट के कारण उनका सपना चकनाचूर हो गया था। अंत में शेमस ने लैडर पर चढ़कर ब्रीफकेस हासिल किया और मैच को जीत लिया था। आपको बता दें कि Survivor Series 2015 में शेमस ने Roman Reigns के ऊपर ही अपना ब्रीफकेस कैशइन करते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जीता था।Wrestling History@HoursOfWrestlinOn this day in 2015, @WWESheamus won the Money in the Bank Ladder Match #WWE #MoneyintheBank #MITBOn this day in 2015, @WWESheamus won the Money in the Bank Ladder Match #WWE #MoneyintheBank #MITB https://t.co/V57UvbXkcgWWE Money in the Bank 2023 में Roman Reigns के ऊपर होगी सभी की नज़रइस साल का WWE Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट ट्राइबल चीफ के लिए काफी ज्यादा अहम होने वाला है। वो सोलो सिकोआ के साथ टीम बनाकर अपने ही भाई द उसोज़ (जिमी और जे उसो) का सामना करने वाले हैं। WWE ने भी इस मैच को Bloodline Civil War नाम दिया है।जिमी उसो ने Roman Reigns को WWE Night of Champions प्रीमियम लाइव इवेंट और जे उसो ने हेड ऑफ द टेबल को SmackDown (16 जून) के एपिसोड में धोखा दिया था। दोनों ही भाइयों ने रोमन पर सुपरकिक लगाते हुए उन्हें धोखा दिया था और खुद को ब्लडलाइन से बाहर किया। अब रेंस के ऊपर सभी की नज़र होने वाली है और देखना होगा कि लंदन में होने वाले PLE में किस तरह रेंस अपना बदला लेते हैं।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_ BANGER ALERT #WWE #RomanReigns #Usos #SoloSikoa #Bloodline1419218🚨🚨 BANGER ALERT 🚨🚨#WWE #RomanReigns #Usos #SoloSikoa #Bloodline https://t.co/8SP8lrOn9CWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।