Konnan: WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के पास इस समय मनी इन द बैंक (Money in the Bank) ब्रीफेकस है। इसके बावजूद वो लगातार हार रहे हैं और लूजिंग स्ट्रीक उनकी चल रही है। थ्योरी ने पहले यूएस चैंपियनशिप भी जीती थी। WWE ने पिछले साल के अंत से थ्योरी को पुश देना शुरू किया था। रेसलिंग दिग्गज कोनन (Konnan) ने अब इस पर अपनी खास प्रतिक्रिया दी है।WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी को लेकर दिग्गज ने दिया बड़ा बयानकुछ महीने पहले विंस मैकमैहन ने WWE से रिटायरमेंट ले लिया था। विंस जब तक थे तब तक थ्योरी को जबरदस्त पुश मिला। जैसे ही सत्ता ट्रिपल एच को मिली थ्योरी की कहानी नीचे की तरफ आ गई। Raw में वो बैक-टू-बैक मैच हार रहे हैं। पिछले हफ्ते थ्योरी को WWE सुपरस्टार जॉनी गार्गानो के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। Keepin' It 100 पॉडकास्ट पर बात करते हुए कोनन ने कहा,मुझे लगता है कि जो विंस मैकमैहन ने देखा वो थ्योरी के ऊपर ट्रिपल एच नहीं देख पा रहे हैं। लगातार उन्हें हार का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी बात है क्लीन हार उन्हें मिल रही है। अगर मैच में किसी की दखलअंदाजी की वजह से ये होता तो मैं कुछ नहीं कहता। गार्गानो के खिलाफ भी उन्हें क्लीन हार मिली। मुझे नहीं पता है कि क्या वो MITB ब्रीफकेस कैश-इन कर पाएंगे या नहीं। या फिर इसमें नया मोड़ कुछ आएगा। कुछ भी हो लेकिन इस समय उनके साथ गलत हो रहा है।थ्योरी को लेकर WWE के प्लान के बारे में अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है। वो MITB ब्रीफकेस कब कैश-इन करेंगे ये भी सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है। अभी के हिसाब से उनका करियर भी अब खतरे में दिख रहा है। विंस के राज में तो लगा था कि बहुत जल्द ही थ्योरी WWE चैंपियन भी बन जाएंगे। WWE के दोनों ब्रांड्स में ऑस्टिन नज़र आ रहे थे। अब देखना होगा कि WWE आगे आने वाले समय में उनके लिए क्या प्लान बनाता है।🗣️WC@wrestlecenter_Austin Theory is currently on a 15 match losing streak in WWE183679WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।