जैसा हमने आपको पहले बताया था कि WWE मनी इन द बैंक के दौरान किंग कॉर्बिन ने सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक और रे मिस्टीरियो को छत से नीचे फेंक दिया था। ये सब इसलिए क्योंकि इस बार ऐतिहासिक मनी इन द बैंक WWE हेडक्वॉर्टर में हुई थी और ब्रीफकेस को छत पर रखा गया था। मुकाबला जब अपने अंतिम पलों पर था तब किंग कॉर्बिन ने बारी बारी से ब्लैक और मिस्टीरियो को नीचे फेंक दिया। उसके बाद क्या हुआ फैंस इसको जानना चाहते हैं।ये भी पढ़ें-WWE Money In The Bank 2020: शो की अच्छी और बुरी बातेंरे मिस्टीरियो और एलिस्टर ब्लैक को जब छत से नीचे फेंका गया, उसके बाद से ये पूछा जा रहा है कि दोनों के साथ क्या हुआ। बता दें कि दोनों एक दम सुरक्षित हैं और उन्हें कुछ नहीं हुआ है। एक स्टोरीलाइन और रोमांच के लिए किंग कॉर्बिन ने दोनों को फेंका था। बता दें कि दोनों सुपरस्टार्स अच्छे से नीचे रखे पैड (मैटिंग) पर लैंड हुए जिससे उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। ट्विटर पर एक तस्वीर सामने आई हैं जिससे साफ पता लग रहा है दोनों को कहा फेंका गया है।LADIES AND GENTLEMEN : Aleister Black and Rey Mysterio are not dead ! The mattress stays strong ! #MITB pic.twitter.com/csBoeuH2ZL— Galette Saucisse (@nathan_heusch) May 11, 2020मेंस के मुकाबले में किंग कॉर्बिन, ओटिस, एजे स्टाइल्स , डेनियल ब्रायन, एलिस्टर ब्लैक और दिग्गज रे मिस्टीरियो मे हिस्सा लिया। दरअसल, सभी सुपरस्टार्स जीत के लिए दमखम लगा रहे थे एक वक्त रे मिस्टीरियो और एलिस्टर ब्लैक लैडर के पास थे। उसी दौरान किंग कॉर्बिन ने मौका देखा और एक बड़ा स्टंट करते हुए रे मिस्टीरियो समते एलिस्टर ब्लैक को छत से नीचे फेंक दिया।Wait ...WHAT?!#MITB @BaronCorbinWWE pic.twitter.com/20IxgMhKIn— WWE Universe (@WWEUniverse) May 11, 2020इसके बाद लगा था कि किंग कॉर्बिन एक बार फिर से मिस्टर मनी इन द बैंक का खिताब अपने नाम करेंगे लेकिन उनके दुश्मन इलायस ने दस्तक दी। इलायस ने किंग कॉर्बिन पर गिटार से हमाला किया जिसका फायदा एजे स्टाइल्स को मिला।ये भी पढ़ें-WWE Money In The Bank 2020: 5 कारणों के चलते ओटिस को ब्रीफकेस जीतने का मौका मिलास्टाइल्स ब्रीफकेस जीतने के बेहद करीब थे लेकिन वो संभाल नहीं पाए और ओटिस ने ब्रीफकेस जीत सभी को चौंका दिया और पहली बार अपने रेसलिंग करियर में इतनी बड़ी जीत हासिल की।