डब्लू डब्लू ई (WWE) समरस्लैम 2019 से पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सैथ रॉलिंस चोटिल होने के कारण ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल टाइटल मैच नहीं लड़ पाएंगे। लेकिन रॉलिंस ने ना केवल मैच लड़ा बल्कि एक बार फिर वो यूनिवर्सल चैंपियन भी बन गए हैं।मेन इवेंट में दोनों एक दूसरे के आमने-सामने आए, जहाँ एक ऐसी फाइट हुई जिसका एक एक लम्हा रोमांच से भरपूर रहा। जैसे ही द आर्किटेक्ट एक बार फिर चैंपियन बने अरीना में मौजूद हजारों दर्शकों ने नए विजेता को स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया लेकिन समरस्लैम के ऑफ़-एयर होने के बाद आख़िर क्या हुआ आइये जानते हैं।यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर को हराकर सैथ रॉलिंस के दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएंसमरस्लैम के ऑफ़ एयर होने के बाद क्या हुआ?रॉलिंस दर्द से कराह रहे थे क्योंकि वो पहले से ही कुछ हद तक चोट का शिकार थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने द बीस्ट पर जीत हासिल की। समरस्लैम के ऑफ़ एयर होने के बाद नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन ने फैंस का अभिवादन स्वीकार किया जो लगातार उन्हें चीयर कर रहे थे।माइकल कोल ने रॉलिंस को उनके प्रदर्शन के लिए हाई-फाइव भी दिया और वह अपना यूनिवर्सल टाइटल लेकर रॉलिंस बैकस्टेज चले गए।EXCLUSIVE: @WWERollins soaked in the energy from the @WWEUniverse after reclaiming the #UniversalTitle at #SummerSlam! pic.twitter.com/ncjAlK4GPF— WWE SummerSlam (@SummerSlam) August 12, 2019आपको बता दें कि ब्रॉक लैसनर ने पिछले महीने हुए एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करते हुए तीसरी बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। समरस्लैम 2019 का एक खास तथ्य यह भी रहा कि यहाँ केवल मेन इवेंट ही ऐसा रहा जहाँ टाइटल चेंज देखने को मिला। बेली, एजे स्टाइल्स, एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस, कोफ़ी किंग्सटन, बैकी लिंच और ड्रू गुलक ने अपने-अपने टाइटल सफल रूप से डिफेंड किए हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं