WWE रेसलमेनिया बैकलैश(WrestleMania Backlash) में रोमन रेंस(Roman Reigns) ने सिजेरो(Cesaro) को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की। मैच के बाद रोमन रेंस काफी गुस्से में नजर आए और वो बैकस्टेज इंटरव्यू देने के मूड में भी नहीं थे। रोमन रेंस और सिजेरो के बीच काफी हार्ड हीटिंग मैच हुआ और अंत में अपने सबमिशन से रेंस ने शानदार जीत हासिल की। अपनी जीत के बारे में रोमन रेंस बिल्कुल भी बोलना इसके बाद नहीं चाहते थे। बैकस्टेज जब उनका इंटरव्यू लिया गया तो उन्होंने मेगन मोरेंट की बिल्कुल भी इज्जत नहीं की। ये भी पढ़ें:-WrestleMania Backlash में 2 WWE दिग्गजों को जोंबी ने 'जिंदा खाया', डरावना मैच देखकर ट्विटर पर फैंस ने मचाया बवालWWE यूनिवर्सल चैंपियन गुस्से में नजर आएरोमन रेंस और सिजेरो के बीच मैच काफी शानदार हुआ। सिजेरो ने अंतिम समय तक हार नहीं मानी औऱ रेंस को काफी परेशान किया। मेगन मोरेंट ने रोमन रेंस से जीत के बारे में पूछा तो उन्होंने मेगन की बेइज्जती की और चले गए। पॉल हेमन भी कुछ बोलने के मूड में बिल्कुल नहीं थे लेकिन अंत में उन्होंने बयान दिया। ये भी पढ़ें:-WrestleMania Backlash में WWE को मिले नए चैंपियंस, बाप-बेटे ने चैंपियनशिप जीतकर नया इतिहास कायम कियातुम्हें किसने हायर किया? क्या तुम मेरे साथ फ्लर्ट कर रहे हो? रोमन रेंस ने अपना काम पूरी तरह खत्म कर दिया। वो हैड ऑफ द टेबल, द ट्राइबल चीफ और यूनिवर्सल चैंपियन हैं। सिजेरो सिर्फ क्वालिफाईड प्रतिद्वंदी है लेकिन वो चैंपियन नहीं है। हर चीज का क्रेडिट रोमन रेंस को जाता है।Acknowledge. Him. 🏆@WWERomanReigns@HeymanHustle#WMBacklash pic.twitter.com/LT8UM7US5b— WWE on BT Sport (@btsportwwe) May 17, 2021ये भी पढ़ें:-WWE में छाई गम की लहर, जॉन सीना को मौजूदा चैंपियन ने किया ट्रोल, रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारना तय?रोमन रेंस के पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप लगभग दस महीनों से हैं और हर बार उन्होंने शानदार मैचों में इसे डिफेंड किया है। रोमन रेंस ने अपने प्रतिद्वंदी को पूरी तरह ढेर किया है और जो कहा वो कर के हमेशा दिखाया है। What a BATTLE.The Head of the Table prevails at #WMBacklash! @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWECesaro pic.twitter.com/XdiXBjXPjd— WWE (@WWE) May 17, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।