What Bloodline Rules Match & How Win It: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2024) के लिए फैंस बहुत उत्साहित नज़र आ रहे हैं। रेसलमेनिया (WrestleMania XL) की तरह इस शो में भी ब्लडलाइन रूल्स मैच देखने को मिलने वाला है। WWE ने SmackDown के हालिया एपिसोड द्वारा कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ के अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप मैच में ब्लडलाइन रूल्स शर्त जोड़ दी। View this post on Instagram Instagram Postकई लोगों को इस मैच के बारे में पूरी तरह से आईडिया नहीं होगा। इस आर्टिकल में हम ब्लडलाइन रूल्स मैच के नियमों और इसे जीतने के तरीके के बारे में बात करेंगे। WWE SummerSlam 2024 में होने वाले कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ के ब्लडलाइन रूल्स मैच के नियम क्या हैं और इसे कैसे जीता जा सकता है?ब्लडलाइन रूल्स मैच को आसान भाषा में एक नो DQ और नो काउंटआउट मैच माना जा सकता है। इस मैच में किसी भी तरह के हथियार या दखल से मैच का अंत DQ द्वारा नहीं होता है। इसके साथ ही नो काउंटआउट नियम जुड़ने के कारण मैच में रिंग के बाहर कितने भी समय तक एक्शन देखने को मिल सकता है। इसका सीधा अर्थ है कि सुपरस्टार्स मुकाबले के दौरान किसी भी तरह के हथियार जैसे स्टील चेयर, लैडर, टेबल, केंडो स्टिक और स्टील स्टेप का उपयोग कर सकते हैं। यह पूरी तरह से लीगल होगा। इसके साथ ही कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ मैच में अपने साथियों का दखल करा सकते हैं और मैच के नतीजे को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि ब्लडलाइन रूल्स मैच सिर्फ रिंग या रिंगसाइड तक सीमित नहीं है। यह रेसलर्स फैंस के बीच जाकर लड़ सकते हैं और स्टेज एरिया से लेकर बैकस्टेज तक सभी जगह जा सकते हैं। अगर मैच को जीतने के तरीके की बात की जाए, तो इसे सबमिशन या पिनफॉल द्वारा जीता जा सकता है। जो सुपरस्टार पहले विरोधी को पिन करेगा या सबमिट करा देगा, उसकी जीत होगी। WWE WrestleMania XL में हुआ था धमाकेदार ब्लडलाइन रूल्स मैचWrestleMania XL में ब्लडलाइन रूल्स मैच देखने को मिला था। रोमन रेंस और कोडी रोड्स इस मुकाबले में आमने-सामने आए थे। इस मैच में कई हथियारों का इस्तेमाल हुआ। इसके साथ ही सोलो सिकोआ, द उसोज़, जॉन सीना, द रॉक, सैथ रॉलिंस और द अंडरटेकर जैसे स्टार्स का दखल भी देखने को मिला था। अंत में रोड्स ने काफी संघर्ष करने के बाद जीत दर्ज की और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन गए थे। यह मैच इतना धमाकेदार था कि अब फैंस का उत्साह सोलो और कोडी के ब्लडलाइन रूल्स मैच को लेकर दोगुना हो गया।