जानिए Roman Reigns और AJ Styles आखिरी बार WWE रिंग में कब भिड़े थे और किसे जीत मिली थी?

..
रोमन रेंस और एजे स्टाइल्स के बीच दिख सकती है स्टोरीलाइन
रोमन रेंस और एजे स्टाइल्स के बीच दिख सकती है स्टोरीलाइन

Roman Reigns and AJ Styles: WWE मेगास्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) ने साल 2012 में हुए सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) प्रीमियम लाइव इवेंट में द शील्ड (The Sheild) ग्रुप के साथ मेन रोस्टर डेब्यू किया था। रेंस आज कंपनी ने टॉप फेस बन गए हैं। इस दौरान उन्होंने WWE के लगभग सभी बड़े मुकामों को हासिल किया है।

Ad

रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन बने 750 दिन से भी ज्यादा चुके हैं। WrestleMania 38 में उन्होंने WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर को हराकर दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप को यूनिफाइड कर दिया था। ट्राइबल चीफ कंपनी के पहले और मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं। रोमन रेंस ने अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप को अभी तक कुछ चुनिंदा स्टार्स के खिलाफ ही डिफेंड किया है।

हाल ही में हुए एक लाइव इवेंट में एजे स्टाइल्स ने रोमन को चैलेंज किया था। दोनों सुपरस्टार्स के बीच आखिरी बार स्टोरीलाइन देखे हुए काफी समय हो चुका है। रोमन रेंस और एजे स्टाइल्स 24 सितंबर को The Pacific Coliseum में हुए लाइव इवेंट में एक-दूसरे से टकराए थे। स्टाइल्स की जबरदस्त परफॉर्मेंस के बावजूद वो ट्राइबल चीफ को हराने में सफल नहीं रहे थे।

आखिरी बार दोनों सुपरस्टार्स 2019 के Raw के एपिसोड में टैग टीम के रूप में रिंग शेयर करते हुए दिखे थे। इस 6 मैन टैग टीम मैच में स्टाइल्स, रेंस और सैथ रॉलिंस ने हैप्पी कॉर्बिन, बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर को हराया था। अगर रेंस और स्टाइल्स के बीच सिंगल्स मैच की बात करें, तो मई 2016 में हुए एक लाइव इवेंट के दौरान वो आखिरी बार एक-दूसरे से भिड़े थे। यहां भी रोमन रेंस ही जीत दर्ज करने में सफल हुए थे।

Ad

एजे स्टाइल्स की हाल ही में ब्लडलाइन मेंबर्स के साथ अनबन देखने को मिली थी। पिछले हफ्ते हुए SmackDown में सैमी ज़ेन को ऑफिशियली ब्लडलाइन फैक्शन का Honorary Uce बनाया गया था, जिसके बाद Raw सुपरस्टार ने सोशल मीडिया में सैमी को चिढ़ाया था। हालिया रेड ब्रांड शो में सैमी ने स्टाइल्स को हराया था।

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और एजे स्टाइल्स का आमना-सामना हो सकता है

वैंकूवर, कनाडा में हुए लाइव इवेंट में सभी सुपरस्टार्स को फैंस का बेहतरीन समर्थन मिला था। एजे स्टाइल्स और रोमन रेंस का मैच शो का मुख्य आकर्षण था। Cageside Seats की रिपोर्ट के अनुसार, एजे स्टाइल्स जल्द ही रोमन रेंस को उनकी वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे सकते हैं।

"पिछले हफ्ते रोमन रेंस और एजे स्टाइल्स का मुकाबला हाउस शो में हुआ था। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टाइल्स को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका मिलने वाला है।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications