WrestleMania: WWE WrestleMania 39 का आयोजन 1 और 2 अप्रैल को होगा। ये शो कंपनी का सबसे बड़ा इवेंट होता है। हर साल फैंस को इसमें कुछ खास मोमेंट देखने को मिलते हैं जो हमेशा याद रहते हैं। इससे ज्यादा महत्वपूर्ण रोड टू WrestleMania होता है। राइवलरी को बिल्ड करने के लिए वीकली शोज में बहुत कुछ होता है। हम आपको रोड टू WrestleMania 25 के दौरान की एक ऐसी घटना बताएंगे जो बहुत ही मजेदार रही थी। आज भी फैंस को वो चीजें याद रहती हैं।दरअसल Raw के एक एपिसोड में WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने स्टैफनी मैकमैहन को हजारों फैंस के सामने किस कर दिया था। साल 2009 में ऑर्टन और ट्रिपल एच की स्टोरीलाइन जबरदस्त रही थी। दोनों के बीच WrestleMania 25 में WWE चैंपियनशिप के लिए मैच भी हुआ था। इस स्टोरी में आकर्षण का केंद्र स्टैफनी भी रहीं थी।Raw के एपिसोड में द लिगेसी फैक्शन (रैंडी ऑर्टन, टेड डी बियासी जूनियर और कोडी रोड्स) ने जो काम किया वो आज भी याद रहता है। इन तीनों ने पहले ट्रिपल एच को जमकर पीटा और इसके बाद उन्हें रोप पर हथकड़ी लगा दी।ट्रिपल एच के ऊपर इसके बाद रैंडी ऑर्टन स्लेज हैमर से अटैक करने गए। अचानक वो रूक गए। इसके बाद उन्होंने वो किया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। उन्होंने बेहोश पड़ी स्टैफनी को सभी फैंस के सामने किस किया। आपको बता दें ट्रिपल एच और स्टैफनी रियल लाइफ में शादीशुदा हैं। अब सोचिए ये पल कितना जबरदस्त रहा होगा। खुद ट्रिपल एच भी बेबस नज़र आ रहे थे।WWE दिग्गज ट्रिपल एच की हुई थी शानदार जीतWrestleMania 25 में ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन के बीच धमाकेदार मुकाबला हुआ था। दोनों के बीच WWE टाइटल के लिए करीब 25 मिनट का मैच हुआ था। इस मैच में ट्रिपल एच की जीत हुई थी। ट्रिपल एच इस समय WWE में हेड ऑफ क्रिएटिव के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं। इन-रिंग एक्शन से उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया है। वहीं रैंडी ऑर्टन इंजरी के कारण लंबे समय से WWE रिंग में नज़र नहीं आए। जल्द ही उनकी वापसी होगी।Wrestle Ops@WrestleOps14 years ago today, Triple H broke into Randy Orton’s house during @WWE RAW.Forever iconic.#WrestleMania8205103414 years ago today, Triple H broke into Randy Orton’s house during @WWE RAW.Forever iconic.#WrestleMania https://t.co/GIfoaIgFbyWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।