Royal Rumble: पिछले साल WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2022 बहुत ही खास रहा था। यहां कुछ ऐसे मोमेंट्स हुए थे जो शायद फैंस कभी भूल नहीं पाएंगे। आपको बता दें इस शो में रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और पॉल हेमन (Paul Heyman) की स्टोरीलाइन में एक नया ट्विस्ट आ गया था।WWE सुपरस्टार Roman Reigns ने किया था खतरनाक अटैकदरअसल Day 1 इवेंट में ब्रॉक लैसनर ने WWE चैंपियनशिप जीती थी। इससे पहले रोमन रेंस के साथ पॉल हेमन काम कर रहे थे। लैसनर के चैंपियन बनते ही पॉल हेमन उनके साथ आ गए। इसके बाद Royal Rumble 2022 में बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के बीच WWE चैंपियनशिप मैच तय हुआ था।लैसनर और लैश्ले के बीच जबरदस्त मैच हुआ था। इस मैच का जो नतीजा निकला शायद उसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था। मैच के दौरान ब्रॉक ने बॉबी को शानदार एफ-5 लगाया लेकिन रेफरी को भी चोट लग गई। लैसनर हतास होकर उठे लेकिन अचानक रोमन रेंस ने आकर उन्हें स्पीयर मार दिया।WWE@WWEWOW. @BrockLesnar and @fightbobby were literally trading Hurt Locks and F-5s ... until it took out the ref! #RoyalRumble2560461WOW. @BrockLesnar and @fightbobby were literally trading Hurt Locks and F-5s ... until it took out the ref! #RoyalRumble https://t.co/LGxFzfIQsuइसके बाद पॉल हेमन का खेल शुरू हुआ। रोमन ने पॉल हेमन से WWE टाइटल मांगा। पॉल ने उन्हें टाइटल दे दिया। रेंस ने चैंपियनशिप बेल्ट से इसके बाद लैसनर के ऊपर अटैक कर दिया। लैसनर धराशाई हो गए और इसका फायदा लैश्ले ने उठाया। उन्होंने ब्रॉक को पिन करते हुए जीत हासिल कर ली और वो नए WWE चैंपियन बन गए।पॉल हेमन इसके बाद रोमन रेंस के साथ आ गए थे। हेमन ने शानदार अंदाज में रोमन रेंस को नमस्कार किया। हेमन द्वारा लैसनर को दिए गए धोखे को देखकर फैंस भी चौंक गए थे। लैसनर को धोखा देने के बाद हेमन ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी। उन्होंने लैसनर के साथ एक तस्वीर शेयर की और "One ... Last ... Time" लिखा था।Paul Heyman@HeymanHustleONE ... LAST ... TIME!15576942यहां से रोमन और लैसनर की राइवलरी में नया मोड़ आ गया था। इसके बाद WrestleMania 38 तक दोनों ने खूब बवाल मचाया। दोनों के बीच WrestleMania टाइटल vs टाइटल मैच हुआ था। यहां रोमन रेंस ने जीत हासिल की थी और वो नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन गए।Royal Rumble में लैसनर को धोखा देने के बाद पॉल लगातार रेंस के साथ नज़र आए। SummerSlam 2022 में लैसनर और रेंस के बीच अंतिम मुकाबला हुआ था। इस मैच में भी रेंस की जीत हुई थी। हालांकि मैच में लैसनर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।