WWE में Roman Reigns ने Elimination Chamber मैच कब और किन Superstars को हराकर इतिहास रचते हुए जीता था?

Ujjaval
WWE Elimination Chamber 2018 मैच काफी तगड़ा रहा था
WWE Elimination Chamber 2018 मैच काफी तगड़ा रहा था

Roman Reigns: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैचों का आयोजन काफी सालों से कर रहा है। इस मैच में कई दिग्गज सुपरस्टार्स ने हिस्सा लेकर बड़ी जीत दर्ज की हुई है। मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने भी इस बड़े मुकाबले में हिस्सा लेकर शानदार प्रदर्शन किया है और जीत हासिल की है।

Ad

रोमन रेंस ने साल 2018 के Elimination Chamber मैच में हिस्सा लिया था और उन्होंने इस मुकाबले में कुछ बड़े सुपरस्टार्स को हराकर रेसलमेनिया (WrestleMania 34) में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच पाया था। असल में यह इस चैंबर मैच में फिन बैलर, सैथ रॉलिंस, जॉन सीना, रोमन रेंस, इलायस, द मिज़ और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने हिस्सा लिया था।

मैच की शुरुआत में फिन, सैथ और मिज़ के बीच तगड़ा एक्शन देखने को मिला और जॉन सीना और रोमन रेंस ने थोड़े समय बाद एंट्री करके मैच में बवाल मचाया। पांचवें नंबर पर ब्रॉन स्ट्रोमैन आए और उनका अलग ही अंदाज़ में डॉमिनेशन दिखने को मिला। उन्होंने सभी सुपरस्टार्स की हालत खराब कर दी।

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस ने सभी सुपरस्टार्स की टक्कर दी। स्ट्रोमैन ने द मिज़ और एलिमिनेट किया और फिर इलायस भी मुकाबले का हिस्सा बने। रोमन समेत सभी रेसलर्स ने साथ मिलकर स्ट्रोमैन को धराशाई करने का पूरा प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। ब्रॉन ने इलायस के खिलाफ डॉमिनशन दिखाकर उन्हें एलिमिनेट किया।

बाद में उन्होंने दिग्गज जॉन सीना और फिन बैलर को भी मुकाबले से बाहर का रास्ता दिखा दिया। सैथ रॉलिंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस बचे थे। रेंस और सैथ ने साथ में काम किया लेकिन उनके बीच बाद में अनबन देखने को मिली। ब्रॉन ने सैथ पर रनिंग पावरस्लैम लगा दिया और पिन करके उन्हें एलिमिनेट किया।

इस समय सबसे ज्यादा एलिमिनेशन उनके थे। हालांकि, रोमन रेंस ने इसके बाद बवाल मचाया। उन्होंने अपनी ताकत का प्रदर्शन करके स्ट्रोमैन को कड़ी टक्कर दी। मैच का रुख पलट गया और रोमन का पलड़ा भारी नज़र आने लगा। मॉन्स्टर अमंग मैन के साथ काफी समय तक फाइट होने के बाद रेंस ने उनपर दो स्पीयर लगा दिए। साथ ही पिन करके बड़ी जीत दर्ज की।

youtube-cover
Ad

WWE Elimination Chamber 2018 में Roman Reigns ने 6 अन्य सुपरस्टार्स को हराकर जीता था बड़ा मैच

द मिज़, सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, जॉन सीना, ब्रॉन स्ट्रोमैन और इलायस ने Elimination Chamber 2018 मैच को जीतने के बारे में सोचा होगा। हालांकि, उन सभी के सपनों को रोमन रेंस ने तोड़ दिया था। मैच में उनका प्रदर्शन शानदार था। हालांकि, मैच का फोकस पॉइंट ब्रॉन थे। इसके बावजूद रेंस ने बवाल मचाते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications