WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रोमन रेंस पिछले कुछ समय से रिंग से बाहर हैं। WWE रेसलमेनिया 36 पीपीवी में आखरी समय में उन्होंने यूनिवर्सल टाइटल के लिए होने वाले मुकाबले से अपना नाम हटा लिया था जिसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को इस मैच में शामिल किया गया था।ये भी पढ़ें: WWE SummerSlam से जुड़ी 3 अफवाहें जो आपको जरूर जाननी चाहिएरेसलमेनिया 36 के बाद WWE के कई पीपीवी हो चुके हैं लेकिन रोमन रेंस की अभी तक कंपनी में वापसी नहीं हुई है। WWE के चार सबसे पीपीवी में से एक समरस्लैम 2020 को भी शुरू होने में अब बस कुछ घंटों का समय बाकी रह गया है लेकिन रोमन रेंस इस पीपीवी के मैच कार्ड में शामिल नहीं हैं।चूंकि समरस्लैम पीपीवी का समय चल रहा है तो ऐसे समय में रोमन रेंस के समरस्लैम के पूरे सफर की बात करना गलत नहीं होगा। रोमन रेंस ने समरस्लैम में कुल 5 मुकाबले लड़े हैं जिसमें से 3 में उन्हें जीत मिली है और 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। View this post on Instagram Shoulders week 1 #Y3T. Seated Side Laterals, Rep range 12-16. Definitely getting stronger and building muscle but not quite where I want to be. The grind continues as I follow this fitness Journey/Lifestyle. Hope this finds everyone well and in good health. Shout out to Coach @neil_yoda_hill1 , wishing u a speedy recovery my friend! Stay safe and God bless! 🤙🏽. A post shared by Joe Anoai aka “Roman Reigns” (@romanreigns) on Jul 18, 2020 at 3:14pm PDTइस ऑर्टिकल में उन सुपरस्टार्स के ऊपर नज़र डालेंगे जिन्हें समरस्लैम में रोमन रेंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और जानेंगे की वर्तमान में वह सुपरस्टार्स अभी कहां हैं।3. रैंडी ऑर्टन (WWE SummerSlam 2014)समरस्लैम 2014 में रैंडी ऑर्टन बनाम रोमन रेंस के बीच सिंगल्स मुकाबला देखने को मिला था जिसमें रोमन रेंस की जीत हुई थी। समरस्लैम पीपीवी में रोमन रेंस की यह पहली जीत थी। फैंस ने इस मुकाबले को काफी पसंद किया था।रोमन रेंस के खिलाफ हार का सामना करने वाले रैंडी ऑर्टन वर्तमान में कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं। समरस्लैम 2020 में वह WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर का सामना करने जा रहा है। रैंडी पिछले काफी समय से टाइटल से दूर हैं ऐसे में WWE उन्हें समरस्लैम में एक बार फिर चैंपियन बनने पर विचार कर सकती है।रैंडी ऑर्टन काफी समय बाद टाइटल मुकाबले में शामिल हो रहे हैं। इससे पहले इस साल ऐज के साथ उनकी दुश्मनी काफी पसंद की गई थी। मैकइंटायर के उनकी नई दुश्मनी शुरू होने के बाद फैंस को इस साल ऑर्टन के और धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं View this post on Instagram No legend is safe around @randyorton. #SummerSlam A post shared by WWE (@wwe) on Aug 22, 2020 at 8:00am PDT