Roman Reigns: WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) इवेंट काफी यादगार रहा था। इस शो को बेहतरीन लैडर मैचों के लिए जाना जाता है। साथ ही ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की सरप्राइज एंट्री और बेली (Bayley) के MITB कैश-इन ने सभी का ध्यान खींचा था। हालांकि, रोमन रेंस (Roman Reigns) की सिर्फ 8 सेकेंड्स में जीत का प्रभाव भी काफी ज्यादा रहा था।रोमन रेंस ने 16 अप्रैल 2019 को SmackDown में कदम रखा। इसी बीच विंस मैकमैहन ने इलायस को SmackDown के इतिहास की सबसे बड़ी ड्राफ्ट पिक बताया था। रोमन रेंस ने चौंकाने वाली एंट्री की और इलायस पर हमला किया। बिग डॉग ने इसी बीच मिस्टर मैकमैहन की भी हालत खराब की। बाद में शेन मैकमैहन ने रोमन रेंस को मैच के चैलेंज किया। हालांकि, जब रोमन रेंस जवाब देने के लिए आए, तो इलायस ने उनपर पीछे से हमला किया। इलायस ने खुद रेंस को एक मैच के लिए चैलेंज कर दिया और उन्होंने इसे स्वीकारा। Money in the Bank 2019 में दोनों के बीच मैच तय हो गया। फैंस को उम्मीद थी कि रोमन रेंस और इलायस के बीच एक सॉलिड मैच देखने को मिलेगा। हालांकि, ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। Money in the Bank 2019 के दौरान बैकस्टेज रोमन रेंस पर इलायस ने गिटार से हमला किया। रेंस काफी दर्द में नज़र आ रहे थे और इलायस ने रिंग में एंट्री करके गाना गाया। उन्होंने यहां पर एरीना में मौजूद फैंस और MITB होस्ट कर रहे शहर हार्टफोर्ड की बेइज्जती की। इलायस अपनी परफॉर्मेंस देकर बैकस्टेज जा रहे थे। इसी बीच रोमन रेंस ने आकर इलायस पर सुपरमैन पंच लगाया। साथ ही वो इलायस की हालत खराब करते हुए उन्हें रिंग में ले गए। जैसे ही बेल बजी, रोमन ने इलायस पर स्पीयर लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। रोमन रेंस को सिर्फ 8 सेकेंड्स में जीत मिल गई थी। सभी फैंस के लिए यह सरप्राइज था क्योंकि किसी ने मैच के ऐसे अंत की उम्मीद नहीं की थी। रोमन का इस तरह बदला लेना कई सारे फैंस को बहुत पसंद भी आया था।Hardi Rudolph@HardiRudolphWinner Roman Reigns Money in the Bank 20195516Winner Roman Reigns Money in the Bank 2019 https://t.co/Vvxi55mreZ4 साल बाद अब Money in the Bank में Roman Reigns करेंगे भाइयों का सामनाद ब्लडलाइन में काफी समय से अनबन देखने को मिल रही थी। द उसोज़ पूरी तरह से रोमन रेंस के खिलाफ हो गए हैं। रोमन रेंस और सोलो सिकोआ का द उसोज़ के खिलाफ Money in the Bank 2023 के लिए मैच तय हो गया है। असल में दोनों टीमों के बीच 'ब्लडलाइन सिविल वॉर' मैच देखने को मिलने वाला है। उम्मीद है कि रोमन रेंस यहां भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। Real-EST@WrestlinRealestBloodline Civil War with that London crowd, this is gonna be 7 stars1845199Bloodline Civil War with that London crowd, this is gonna be 7 stars https://t.co/6I4Tk9QOioWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।