WWE इतिहास का पहला Elimination Chamber मैच किस Superstar ने जीता था?

Ujjaval
WWE दिग्गज शॉन माइकल्स ने पहला Elimination Chamber मैच जीता था
WWE दिग्गज शॉन माइकल्स ने पहला Elimination Chamber मैच जीता था

Shawn Michaels: WWE में सालों से एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैचों का आयोजन देखने को मिल रहा है। इस मैच के कारण कई सारे सुपरस्टार्स को टॉप पर पहुंचने में मदद मिली है। WWE ने पहली बार Elimination Chamber मुकाबले का आयोजन सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2002) में किया था। उस मुकाबले में शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) विजेता रहे थे।

Ad

Survivor Series 2002 के मेन इवेंट में पहली बार यह ऐतिहासिक मैच हुआ और यह वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुआ था। इस मुकाबले में ट्रिपल एच, केन, बुकर टी, शॉन माइकल्स, रॉब वैन डैम और क्रिस जैरिको आमने-सामने आए थे। सभी ने मिलकर इस मैच को खास बनाने की पूरी कोशिश की।

youtube-cover
Ad

Elimination Chamber मैच की शुरुआत रॉब वैन डैम और उस समय के चैंपियन ट्रिपल एच ने की थी। तीसरे स्थान पर क्रिस जैरिको ने एंट्री की और फिर बुकर टी मैच का हिस्सा बने। उन्होंने आते ही शानदर प्रदर्शन किया। मैच के दौरान वैन डैम के फ्रॉग स्प्लैश मूव के कारण द गेम को गले में बुरी तरह चोट लग गई थी।

बुकर टी ने इस मूव के तुरंत बाद रॉब पर मिसाइल ड्रॉपकिक लगाई और पिन करके उन्हें एलिमिनेट कर दिया। मैच जारी रहा और अगला एलिमिनेशन बुकर टी का रहा। क्रिस जैरिको ने उन्हें लायनसॉल्ट मूव देकर पिन करते हुए मैच से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। पांचवें एंट्रेंट केन रहे और उन्होंने मैच में बहुत समय तक डॉमिनेट किया। आखिरी एंट्री शॉन माइकल्स की रही।

उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। माइकल्स, ट्रिपल एच और क्रिस जैरिको ने मिलकर केन पर अपने-अपने फिनिशर लगाए और उन्हें एलिमिनेट किया। बाद में माइकल्स ने स्वीट चीन म्यूजिक लगाकर जैरिको का एलिमिनेशन किया। अंत में ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स बचे थे। उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करके मैच को खास बनाया। माइकल्स अंत में द गेम को पिन करके नए वर्ल्ड चैंपियन बन गए थे। शॉन ने इतिहास का पहला Elimination Chamber मैच जीता था।

Ad

Elimination Chamber मैच के बाद WWE दिग्गज शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच की दुश्मनी जारी रही

शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच के बीच Survivor Series 2002 के बाद काफी लंबी दुश्मनी देखने को मिली। इस स्टोरीलाइन में रॉब वैन डैम भी शामिल थे। हालांकि, ट्रिपल एच उन्हें हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बन गए थे। द गेम और हार्टब्रेक किड के बीच Armageddon 2002 में मैच हुआ। यहां ट्रिपल एच ने 3 स्टेजेस ऑफ हैल मैच में शॉन को हराकर एक बार फिर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया था।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications