Roman Reigns: WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) इवेंट असल में रोमन रेंस (Roman Reigns) के लिए काफी ज्यादा खास साबित हुआ है। इस इवेंट में रेंस ने कई सारे यादगार और खास मैच लड़े हैं। Money in the Bank 2018 में ट्राइबल चीफ ने भारतीय सुपरस्टार जिंदर महल (Jinder Mahal) के खिलाफ एक तगड़ा मैच दिया था। रोमन रेंस और जिंदर महल के बीच 2018 के मध्य में दुश्मनी देखने को मिली थी। बाद में दोनों के बीच Money in the Bank 2018 के लिए सिंगल्स मैच तय हो गया। प्रीमियम लाइव इवेंट में आखिर दोनों आमने-सामने आए। मैच की शुरुआत में रेंस ने अपना गुस्सा निकालते हुए हील सुपरस्टार के खिलाफ जबरदस्त दबदबा बनाया। Max Jesse Milford@MaxJesseMilf30Roman Reigns Vs Jinder Mahal At Money In The Bank1Roman Reigns Vs Jinder Mahal At Money In The Bank https://t.co/L9TZSlakKgमैच के दौरान सुनील सिंह रिंगसाइड पर व्हीलचेयर पर बैठे हुए थे और उन्होंने एक मौके पर इंटरफेयर करते हुए रोमन रेंस को रिंग पोस्ट में धक्का दे दिया था। इसके बाद जिंदर महल का शानदार तरीके से डॉमिनेशन देखने को मिला और उन्होंने रोमन रेंस पर स्टॉम्प लगाया। साथ ही उन्हें सबमिशन में फंसा लिया। रोमन रेंस ने इस सबमिशन से खुद को बाहर निकाला लेकिन भारतीय सुपरस्टार ने फिर से बिग डॉग को होल्ड में फंसाया। बहुत समय तक संघर्ष करने के बाद रोमन ने इससे बाहर निकलते हुए महल को जबरस्दत क्लोथ्सलाइन मूव दिया। इसी तरह से मैच जारी रहा और दोनों के बीच लगभग 15 मिनट 45 सेकेंड्स तक जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। WWE@WWEWAIT A MINUTE...Sunil @SinghBrosWWE is OK?! #MITB597204WAIT A MINUTE...Sunil @SinghBrosWWE is OK?! #MITB https://t.co/7VER0fWtiKइस मैच के अंतिम कुछ मोमेंट्स काफी ज्यादा खास साबित हुए। आपको बता दें कि सुनील सिंह ने दोबारा मैच में इंटरफेयर करके रोमन रेंस का ध्यान भटकाने की कोशिश की। इस बार रोमन तैयार थे और उन्होंने सिंह पर सुपरमैन पंच लगाया। साथ ही उन्हें स्पीयर देते हुए धराशाई किया। महल ने इस चीज़ का फायदा उठाने का प्रयास किया। उन्होंने रोमन रेंस को रोलअप द्वारा पिन करने की कोशिश की। रेंस ने खुद को बचाया और फिर महल पर स्पीयर लगाकर पिन किया। इसी के साथ वो इस जबरदस्त मैच को जीतने में सफल रहे।WWE@WWEIn the battle of SPEAR vs. KHALLAS, SPEAR WINS.@WWERomanReigns protects the yard at #MITB!1171411In the battle of SPEAR vs. KHALLAS, SPEAR WINS.@WWERomanReigns protects the yard at #MITB! https://t.co/xOyhOQMaVeWWE Money in the Bank 2023 में Roman Reigns किसके खिलाफ लड़ने वाले हैं?रोमन रेंस ने द उसोज़ के साथ काफी समय तक साथ काम किया है। हालांकि, अब वो अलग हो गए हैं और Money in the Bank में एक-दूसरे के आमने-सामने नज़र आने वाले हैं। आपको बता दें कि ट्राइबल चीफ अपने कजिन सोलो सिकोआ के साथ टीम बनाकर द उसोज़ के खिलाफ ब्लडलाइन सिविल वॉर मैच में नज़र आएंगे। यह संभावित तौर पर शो को मेन इवेंट कर सकता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।