Elimination Chamber: WWE में लगभग दो दशकों से एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैचों का आयोजन देखने को मिल रहा है। इस मैच में कई दिग्गजों ने हिस्सा लेकर शानदार काम किया है। बहुत सारे सुपरस्टार्स ने Elimination Chamber मैच में हिस्सा लेकर अपने करियर को अलग लेवल पर पहुंचाया है। पिछले कुछ सालों से विमेंस सुपरस्टार्स का चैंबर मैच भी देखने को मिल रहा है।अभी तक विमेंस Elimination Chamber मैचों का आयोजन 4 बार हो गया है और लगभग सभी मैच सफल रहे हैं। कुछ दिनों बाद 5वां विमेंस चैंबर मुकाबला भी देखने को मिलेगा और उम्मीद है कि यह भी काफी तगड़ा साबित होगा। सभी तक 22 विमेंस सुपरस्टार्स ने Elimination Chamber मैच में हिस्सा लिया है। खैर, इस आर्टिकल में हम विमेंस Elimination Chamber मैचों में हिस्सा लेने वाली सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट पर एक नज़र डालने वाले हैं।।विमेंस Elimination Chamber मैच में हिस्सा लेने वाली सभी WWE सुपरस्टार्स की लिस्ट1- लिव मॉर्गन: 3 मैच, 0 जीत, 1 एलिमिनेशन2- साशा बैंक्स: 2 मैच, 1 जीत, 3 एलिमिनेशन3- एलेक्सा ब्लिस: 2 मैच, 1 जीत, 3 एलिमिनेशन4- बेली: 2 मैच, 1 जीत, 2 एलिमिनेशन5- कार्मेला: 1 मैच, 0 जीत, 0 एलिमिनेशन6- नटालिया: 1 मैच, 0 जीत, 0 एलिमिनेशन7- ओस्का: 1 मैच, 0 जीत, 0 एलिमिनेशन8- निकी क्रॉस: 1 मैच, 0 जीत, 0 एलिमिनेशन9- मैंडी रोज़: 2 मैच, 0 जीत, 1 एलिमिनेशन10- सोन्या डेविल: 2 मैच, 0 जीत, 1 एलिमिनेशन11- साराह लोगन: 2 मैच, 0 जीत, 0 एलिमिनेशन12: शेना बैज़लर: 1 मैच, 1 जीत, 5 एलिमिनेशन13- बियांका ब्लेयर: 1 मैच, 1 जीत, 2 एलिमिनेशन14- टमीना: 1 मैच, 0 जीत, 2 एलिमिनेशन15- मिकी जेम्स: 1 मैच, 0 जीत, 1 एलिमिनेशन16- बिली के: 1 मैच, 0 जीत, 1 एलिमिनेशन17- पेयटन रॉयस: 1 मैच, 0 जीत, 1 एलिमिनेशन18- नाया जैक्स: 1 मैच, 0 जीत, 1 एलिमिनेशन19- रिया रिप्ली: 1 मैच, 0 जीत, 1 एलिमिनेशन20- नेओमी: 1 मैच, 0 जीत, 0 एलिमिनेशन21- रूबी रायट: 1 मैच, 0 जीत, 0 एलिमिनेशन22- डूड्रॉप: 1 मैच, 0 जीत, 0 एलिमिनेशन2023 के विमेंस Elimination Chamber मैच में लिव मॉर्गन, निकी क्रॉस, राकेल रॉड्रिगेज़, कार्मेला, नटालिया और ओस्का नज़र आने वाली है। इसकी विजेता को WrestleMania 39 में Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए बियांका ब्लेयर के खिलाफ मैच मिलेगा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Who's your pick to win the Women's Elimination Chamber match? #WWERAW #WWE @CarmellaWWE @WWENikkiCross @NatbyNature @RaquelWWE @WWEAsuka @YaOnlyLivvOnce24057Who's your pick to win the Women's Elimination Chamber match? #WWERAW #WWE @CarmellaWWE @WWENikkiCross @NatbyNature @RaquelWWE @WWEAsuka @YaOnlyLivvOnce https://t.co/7iMDr6YZrW(नोट: इस लिस्ट में Elimination Chamber 2023 में हिस्सा लेने वाली सुपरस्टार्स के स्टैट्स अपडेटेड नहीं है क्योंकि अभी इवेंट का आयोजन नहीं हुआ है।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।