The Usos: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में इस बात का ऐलान हो गया कि द उसोज़ (The Usos) एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) इवेंट में नज़र नहीं आएंगे। स्टोरीलाइन के अनुसार रोमन रेंस (Roman Reigns) ने जे और जिमी उसो को घर बैठकर Elimination Chamber 2023 इवेंट देखने के लिए कहा है। हालांकि, असल जीवन में द उसोज़ की गैरमौजूदगी का कारण कुछ अलग है।जे उसो की SmackDown के एपिसोड में वापसी हुई थी। उन्होंने आकर अपने भाई जिमी के साथ मिलकर SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे का सामना किया था। इस जबरदस्त मुकाबले में द उसोज़ ने शानदार प्रदर्शन करके टाइटल रिटेन किया। शो खत्म होने से पहले एक बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला, जहां पॉल हेमन और जिमी उसो नज़र आए।WWE@WWE"Sometimes you see things on TV, that you don't see when you're here live."@WWERomanReigns told @HeymanHustle that he wants The @WWEUsos to stay home next week... #SmackDown5578660"Sometimes you see things on TV, that you don't see when you're here live."@WWERomanReigns told @HeymanHustle that he wants The @WWEUsos to stay home next week... 👀#SmackDown https://t.co/QBjo1nSuN8हेमन ने जिमी को बताया कि ट्राइबल चीफ ने टैग टीम चैंपियंस को Elimination Chamber 2023 इवेंट से दूर रहने और घर बैठकर शो देखने के लिए कहा है। WWE ने स्टोरीलाइन में यह एंगल जोड़कर फैंस की रुचि बढ़ा दी है। हालांकि, द उसोज़ के नज़र नहीं आने का कारण कुछ और ही है। रिपोर्ट्स के अनुसार मॉन्ट्रियल, कनाडा में होने वाले Elimination Chamber 2023 इवेंट का द उसोज़ हिस्सा नहीं बन पाएंगे और इसका बड़ा कारण उनका DUI का अभी तक का इतिहास है।उसोज़ पर नशे में ड्राइविंग के कई सारे चार्ज लगे हैं और कनाडा में इस मैटर को काफी सीरियस तरीके से लिया जाता है। 2019 में जोनाथन फाटू (जिमी उसो) को फ्लोरिडा के पेन्सकोला में DUI चार्ज के कारण गिरफ्तार किया गया था और 1,000 डॉलर्स के बॉन्ड पर छोड़ा था। इसके बाद से उसोज़ ने यह गलती नहीं की है।The Wrestling Blog@WrestlingBlog_Due to the usos DUI history in USA, they won’t be allowed to travel to Canada for elimination chamber. Jey was granted a special permission last year of only 24 hours to attend a show in Winnipeg, WWE could try this again, but is unknown if Canada will allow it this time13320Due to the usos DUI history in USA, they won’t be allowed to travel to Canada for elimination chamber. Jey was granted a special permission last year of only 24 hours to attend a show in Winnipeg, WWE could try this again, but is unknown if Canada will allow it this time https://t.co/wbzxAe1I6sThe Usos, WWE Elimination Chamber 2023 में Roman Reigns और Sami Zayn के मैच में नज़र नहीं आएंगेWWE Elimination Chamber 2023 इवेंट रोमन रेंस के लिए बहुत ज्यादा अहम रहने वाला है। वो अपने द ब्लडलाइन फैक्शन के पूर्व Honorary Uce सैमी ज़ेन के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करने वाले हैं। सैमी काफी समय तक रोमन के फैक्शन में रहे थे और उन्होंने ट्राइबल चीफ को करीब से जाना है।उन्हें रेंस की कमजोरी अच्छे से पता होगी। वो अगले इवेंट में हेड ऑफ द गेबल के खिलाफ इन चीज़ों को सामने लाकर जीतने की कोशिश कर सकते हैं। रेंस ने उसोज़ को आने से मना किया है लेकिन सोलो सिकोआ और पॉल हेमन जरूर उनके साथ रिंगसाइड पर होंगे। ऐसे में दोनों की इंटरफेरेंस इस मैच में हो सकती है।Wrestle Ops@WrestleOpsAn all-timer of an unforgettable cinematic night awaits.Montreal Canada.Roman Reigns. Sami Zayn. Undisputed Universal Championship.I cannot wait.#WWEChamber5183494An all-timer of an unforgettable cinematic night awaits.Montreal Canada.Roman Reigns. Sami Zayn. Undisputed Universal Championship.I cannot wait.#WWEChamber https://t.co/i2r3zMBR0CWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।