WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2021 पीपीवी में शानदार विमेंस Royal Rumble मैच देखने को मिला। इस Royal Rumble मैच के दौरान कई NXT सुपरस्टार्स का धमाल देखने को मिला है और साथ ही, कई दिग्गज विमेंस सुपरस्टार्स की भी इस मैच के दौरान वापसी देखने को मिली। हालांकि, बियांका ब्लेयर(Bianca Belair) आखिर में रिया रिप्ली को एलिमिनेट करते हुए इस मैच की विजेता बनी।रिया रिप्ली से भी इस मैच में काफी जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिला था और उन्होंने बियांका ब्लेयर से ज्यादा एलिमिनेशन किये थे, हालांकि, वह यह मैच जीतने में नाकाम रही।आइए एक नजर डालते हैं बियांका ब्लेयर के विमेंस Royal Rumble विजेता बनने के बाद फैंस की प्रतिक्रिया क्या रही:( मै इस वक्त थोड़ी भावुक हो गई हूं।)I’m a little emotional right now. ❤️😢 #RoyalRumble #BiancaBelair— Debra Fierro (@Fierr89) February 1, 2021(मुझे लग रहा था कि बियांका ब्लेयर ही यह मैच जीतेगी। आखिरी दो सुपरस्टार्स की टक्कर देखकर काफी मजा आया। मै इस वक्त काफी उत्साहित हूं, यह WWE का भविष्य है)#BiancaBelair has been my pick, I love this final two! I am so excited, this is the future! #RoyalRumble— Cin' x BLM 🏳️‍🌈 (@cinvonquinzel) February 1, 2021( उसने कर दिखाया, उसने सचमुच कर दिखाया, और मुझे पूरा भरोसा था कि वह यह जरूर कर लेगी। वह मुझे काफी प्रभावित करती है। बधाई हो, तुम सबसे बेहतरीन हो।)She did it. She freakin did it Y'ALL. and I didn't doubt she could. She reay inspires me. So much. SO so much. Congratulations @BiancaBelairWWE you are truly the bEST🥺😭👏🏼💪🏼💕🙏🏼 #RoyalRumble #BiancaBelair #WomensRumble pic.twitter.com/oOGQjlQpTW— 《Reyanne✨🙏🏼》 (@bestiereyrey74) February 1, 2021(मैने अभी विमेंस Royal Rumble मैच देखना खत्म किया और मै आपको कहूंगा कि आप भी यह मैच जरूर देखे। बियांका ब्लेयर काफी मजबूत है। मुझे उनपर गर्व है और वह काफी दूर आ चुकी हैं।)Just finished watching @BiancaBelairWWE Chronicle , and i highly recommend it 🙌🏻✨.Bianca is a very strong and Inspirational women. 💪🏼👏🏻♥️I am so proud of her and how far she comes. 🏋🏾‍♀️🤍👊 #BiancaBelair #WWENetwork pic.twitter.com/XQ8EizNMfv— Lavander Moon 🥀 (@MoonLavander) January 24, 2021( बियांका ब्लेयर मुझे तुम पर काफी गर्व है, तुम दुनिया की सबसे शानदार और डिजर्विंग इंसान हो। तुम काफी मेहनती सुपरस्टार हो और मुझे तुम काफी पसंद है।)So proud of @BiancaBelairWWE one of the most amazing and deserving human beings in the world. One of the hardest workers out there. Love you B.— 𝕿𝖍𝖊𝖆 𝕿𝖗𝖎𝖓𝖎𝖉𝖆𝖉 (@TheaTrinidad) February 1, 2021(इंडस्ट्री की EST बियांका ब्लेयर को जीत की बहुत-बहुत बधाई। तुम यह मैच जीतना डिजर्व करती थी। तुम्हें WrestleMania में भी जीत हासिल करनी है। तुम केवल मेरे लिए नहीं बल्कि दुनिया के कई लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हो।)Congratulations to EST of the whole industry @BiancaBelairWWE well deserved win❤️ Go get that Wreslemaina win❤️ the true idol of not only my life but so many others❣️😭😭 #RoyalRumble #BiancaBelair #ESTMAINA— Hanna Michelle🌻 (@hannamichelleee) February 1, 2021(पहला Royal Rumble मैच जीतने के लिए बियांका ब्लेयर को बहुत-बहुत बधाई। बियांका तुम यह मैच जीतना डिजर्व करती हो। बियांका तुम WWE की EST हो।)Congratulations🎉🎉🥳🥳 to @BiancaBelairWWE on Winning🏆💪 Your First #RoyalRumble You So Greatly Deserve it🙌🔥 Your the Est of @WWE Go Bianca!!! 💋💖✨ #BiancaBelair #EST of WWE!!! #RoyalRumble— Nefratti Bird King (@king_nefratti) February 1, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।