Royal Rumble मैच के विजेता का बड़बोलापन, WWE WrestleMania से पहले प्रतिद्वंदी ना चुनने का किया दावा

WWE
दिग्गज की आई खास प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

Charlotte Flair On Return To NXT: WWE Royal Rumble 2025 इस बार शानदार रहा। शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) को बड़ी सफलता मिली। उन्होंने विमेंस रॉयल रंबल मैच में वापसी की और विजेता बनकर वाहवाही लूटी। उन्होंने अपने करियर में दूसरी बार रंबल मैच जीता। अब सवाल ये खड़ा हो रहा है WWE WrestleMania 41 में वो किस विमेंस वर्ल्ड चैंपियन को चुनौती पेश करेंगी। वैसे अभी इस चीज का खुलासा करने के मूड में वो नहीं लग रही हैं। NXT में उनका बड़बोलापन देखने को मिला।

Ad

Raw के लेटेस्ट एपिसोड में शार्लेट फ्लेयर ने एंट्री की थी। WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली ने शार्लेट से उन्हें चुनने के लिए कहा। फ्लेयर ने कहा कि वो NXT और SmackDown का पहले जायजा लेंगी। वो अपने विकल्पों पर पूरी तरह विचार करना चाहती हैं। NXT के एपिसोड में बेली, रॉक्सेन परेज़ और जूलिया के सैगमेंट में उन्होंने दखलअंदाजी की। फ्लेयर ने अपने आगामी मैच को लेकर अभी तक कोई चीज क्लियर नहीं की है।

Digital Exclusive में शार्लेट फ्लेयर ने NXT में अपनी उपस्थिति के बारे में बयान देते हुए कहा,

मैंने NXT में डेढ़ साल काम किया है और यहीं पर सभी चीजें सीखी हैं। यहां आना हमेशा मेरे लिए गर्व की बात होती है। मुझे हमेशा पुरानी चीजें याद आती हैं। सभी ने मेरा शानदार अंदाज में स्वागत किया। रॉक्सेन परेज़ और जूलिया ने अभी तक अच्छा काम किया है। मुझे इनके बारे में बात करने का भी मौका मिला। वो मेरे लेवल पर नहीं हैं लेकिन पहुंच सकती हैं। मुझे लगता है कि NXT के पास इस समय सबसे शानदार विमेंस डिवीजन है। NXT नींव मजबूत करने के लिए सबसे अच्छी जगह होती है।

उन्होंने आगे कहा,

मैंने पिछली बार जब रंबल मैच जीता था तो NXT विमेंस चैंपियन को चुना था। इस बार भी कोई नहीं जानता कि मैं किसी पिक करूंगी। ये सब मेरी शर्तो पर है। WrestleMania 41 अप्रैल में है तो मेरे पास बहुत वक्त है। मैं अपना पूरा समय लेना चाहती हूं। शायद मैं मेनिया से एक रात पहले तक अपना प्रतिद्वंदी नहीं चुन पाऊंगी क्योंकि मेरे पास वक्त की कमी नहीं है।

youtube-cover
Ad

WWE SmackDown में भी शार्लेट फ्लेयर की होगी एंट्री

SmackDown के आगामी एपिसोड में भी शार्लेट फ्लेयर नज़र आएंगी। WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन वहां मौजूद हैं। दोनों का आमना-सामना होना पक्का है। वैसे कहा ये जा रहा है कि WWE WrestleMania 41 में टिफनी और शार्लेट के बीच ही मैच होगा। टिफनी कई बार दिग्गज के खिलाफ मैच की इच्छा व्यक्त कर चुकी हैं। फिलहाल तो फ्लेयर ने मेनिया से पहले प्रतिद्वंदी ना चुनने का दावा कर दिया है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications