19 फरवरी को सऊदी अरब में WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) इवेंट का आयोजन होगा। WWE ने इस इवेंट के लिए कई बड़े मैचों का ऐलान पहले ही कर दिया था। अब एक और बड़े टैग टीम मैच का ऐलान कर दिया गया है। सऊदी अरब में अब WWE दिग्गज रोंडा राउजी (Ronda Rousey) भी एक्शन में नजर आएंगी।WWE ने Elimination Chamber इवेंट के लिए शानदार मुकाबले का किया ऐलानरोंडा राउजी और नेओमी का मुकाबला SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर और WWE ऑफिशियल सोन्या डेविल के साथ होगा। WWE ने इस मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है। ये मैच काफी तगड़ा होगा। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में शार्लेट फ्लेयर ने अपनी चैंपियनशिप को नेओमी को खिलाफ डिफेंड किया था।मैच के बाद रिंग में सोन्या डेविल ने एंट्री की और नेओमी के ऊपर अटैक किया। नेओमी की मदद करने रिंग में रोंडा राउजी ने एंट्री की। WWE ने सोशल मीडिया पर इसके बाद मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया। पिछले हफ्ते रोंडा राउजी ने सोन्या डेविल की हालत खराब कर दी थी। राउजी ने सोन्या डेविल को ऑर्मबार दिया था और इस वजह से उनके हाथ में काफी दिक्कत हो गई।WWE@WWEBREAKING: At #WWEChamber, @RondaRousey & @NaomiWWE will join forces against #SmackDown Women’s Champion @MsCharlotteWWE & @SonyaDevilleWWE!ms.spr.ly/6015wG6Dl9:11 AM · Feb 12, 20224392807BREAKING: At #WWEChamber, @RondaRousey & @NaomiWWE will join forces against #SmackDown Women’s Champion @MsCharlotteWWE & @SonyaDevilleWWE!ms.spr.ly/6015wG6Dl https://t.co/09XcBJ5sKnनेओमी और सोन्या डेविल की राइवलरी काफी लंबे समय से चल रही हैं। WrestleMania 38 में रोंडा राउजी का मुकाबला शार्लेट फ्लेयर के साथ होगा और इस लिहाज से देखा जाए तो Elimination Chamber इवेंट में होने वाला ये टैग टीम मैच काफी शानदार होगा। रोंडा राउजी एक्शन में नजर आएंगी तो फैंस को काफी अच्छा लगेगा। राउजी ने कुछ दिन पहले वापसी कर विमेंस रंबल मैच अपने नाम किया था। शार्लेट फ्लेयर के ऊपर भी सभी की नजरें रहेंगी। WrestleMania 38 से पहले राउजी के साथ उनका मुकाबला होगा और फैंस को इस दौरान काफी मजा आएगा। नेओमी और सोन्या डेविल की राइवलरी काफी लंबे समय से चल रही हैं लेकिन एक्शन इनके बीच ज्यादा देखने को नहीं मिला। शायद इस बार दोनों के बीच तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा। वैसे नेओमी ने अभी तक सोन्या डेविल की हालत खराब की हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो नेओमी का पलड़ा भारी होगा।