WWE ने 2024 में हुई सबसे ज्यादा चौंकाने वाली चीज़ों का किया ऐलान, इस चैंपियन ने किया टॉप, रोमन रेंस को मिली जगह? 

WWE, Roman Reigns, Damian Priest, The Rock,
WWE दिग्गज रोमन रेंस इस साल कुछ चौंकाने वाले पलों का हिस्सा थे (Photo: WWE.com)

WWE Top 10 Shocking Things 2024: WWE के लिए साल 2024 अभी तक काफी बेहतरीन साबित हुआ है। इस साल कंपनी में कुछ ऐसी भी चीज़ें हुईं जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। अब WWE ने 2024 में हुई सबसे चौंकाने वाली चीज़ों का ऐलान कर दिया है। बता दें, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) ने इस लिस्ट को टॉप किया है।

Ad

डेमियन पिछले साल मेंस Money in the Bank ब्रीफकेस जीतने में कामयाब रहे थे। उन्होंने कई असफल प्रयास के बाद WrestleMania XL में MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत ली थी। प्रीस्ट ने ड्रू मैकइंटायर के चैंपियन बनने के 5 मिनट बाद ही उन्हें हराकर यह टाइटल हासिल किया था।

जजमेंट डे मेंबर की इस जीत में सीएम पंक की अहम भूमिका रही थी जिन्होंने मैकइंटायर के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के बाद उनपर अटैक कर दिया था। WWE ने हाल ही में साल 2024 के टॉप 10 शॉकिंग मोमेंट्स की वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट की। इस वीडियो में डेमियन प्रीस्ट के WrestleMania XL में कॉन्ट्रैक्ट कैश इन को साल 2024 का सबसे शॉकिंग पल माना गया।

वहीं, WrestleMania XL किक-ऑफ प्रेस कॉन्फ्रेंस इवेंट में द रॉक द्वारा कोडी रोड्स को थप्पड़ जड़ने की घटना को साल 2024 का दूसरे सबसे शॉकिंग पल चुना गया है। हैरानी की बात यह है कि रोमन रेंस को इस लिस्ट में जगह ही नहीं दी गई है।

Ad

डेमियन प्रीस्ट के WWE SummerSlam में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हारने का खतरा मंडरा रहा है

डेमियन प्रीस्ट ने WrestleMania XL में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीतने के बाद से ही चैंपियन के रूप में काफी शानदार काम किया है। डेमियन अभी तक जे उसो, ड्रू मैकइंटायर, सैथ रॉलिंस जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करते हुए दिखाई दे चुके हैं। अब प्रीस्ट को SummerSlam 2024 में गुंथर के खिलाफ सिंगल्स मैच में अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड करनी है।

देखा जाए तो रिंग जनरल को सिंगल्स मैचों में हराना काफी मुश्किल काम है। यही कारण है कि डेमियन प्रीस्ट के WWE SummerSlam में गुंथर के हाथों वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हारने का खतरा मंडराने लगा है। बता दें, डेमियन ने अभी तक अपने सभी टाइटल डिफेंस बाहरी दखल से किए हैं। यह देखना रोचक होगा कि प्रीस्ट को इम्पीरियम लीडर को हराने में भी किसी सुपरस्टार की मदद मिलती है या नहीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications