WWE WrestleMania 41 में टाइटल डिफेंस से पहले Gunther ने दिया चार शब्दों का संदेश, Jey Uso से होने वाला है मैच

WWE
रिंग में बयान देते हुए गुंथर (Photo: WWE.com)

Gunther Shares Four Word Message: WWE WrestleMania 41 में गुंथर (Gunther) अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जे उसो के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। अभी तक उनका टाइटल रन बढ़िया रही है। जे उसो के साथ उनकी टक्कर देखने में मजा आएगा। द रिंग जनरल रिंग में कई बार जे उसो के साथ-साथ जिमी उसो की हालत खराब कर चुके हैं। गुंथर ने कहा है कि वो मेनिया में जे का बुरा हाल कर देंगे। खैर टाइटल डिफेंस से पहले उन्होंने अब चार शब्दों का खास संदेश भी दे दिया है।

Ad

पिछले साल SummerSlam में डेमियन प्रीस्ट को हराकर गुंथर ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। तब से उन्होंने जबरदस्त काम किया था। हर जगह पर उनकी तारीफ होती है। जे उसो ने इस साल का मेंस रॉयल रंबल मैच जीतकर गुंथर को अपने मेनिया प्रतिद्वंदी के रूप में चुना। दोनों के बीच पहले भी मुकाबले हो चुका है, वहां पर जे उसो को सफलता नहीं मिली। उनके लिए इस बार भी द रिंग जनरल के खिलाफ जीत हासिल करना आसान नहीं होने वाला है।

Raw के लेटेस्ट एपिसोड में गुंथर ने जे उसो को धमकी दी। उन्होंने बैकस्टेज से भी जे को लेकर बात रखी और खास संदेश दिया। चैंपियन ने कहा,

WrestleMania 41 से पहले आखिरी पड़ाव।
Ad

WWE Raw में गुंथर ने किया था जिमी उसो पर हमला

हाल ही में 31 मार्च को हुआ Raw का एपिसोड जबरदस्त रहा था। वहां पर गुंंथर ने जिमी उसो को हराया। इसके बाद जो उन्होंने किया वो बहुत ही खतरनाक था। गुंथर ने जे उसो को रोप में हथकड़ी से बांध दिया था। उन्होंने फिर जिमी पर जानलेवा हमला किया। जिमी की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उनका मुंह से खून से लथपथ हो गया था। जे उसो उनकी मदद नहीं कर पाए। बाद में जे ने बताया कि जिमी हॉस्पिटल में हैं और उन्हें 15 टांके लगे हैं। खैर जे कह चुके हैं कि वो इसका बदला मेगा इवेंट में गुंथर को हराकर लेंगे। फैंस का पूरा समर्थन उनके पास है। अगर जे मेनिया में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनते हैं तो फिर अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रच देंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications