रेसलमेनिया के मैच कार्ड में एक बहुत ही शानदार मैच अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स का भी है। इन दोनों के बीच बोनयार्ड मैच होगा। इस हफ्ते रॉ में एजे स्टाइल्स ने आकर अंडरटेकर का बहुत मजाक उड़ाया था और उन्हें बोनयार्ड मैच के लिए चैलेंज किया। पिछले हफ्ते रॉ में एजे स्टाइल्स और अंडरटेकर ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इस दौरान कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज के ऊपर टेकर ने हमला भी किया था। ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 36: 5 सबसे बड़े बदलाव जो अब पीपीवी में होंगेएजे स्टाइल्स लगातार टेकर के ऊपर हमला बोल रहे हैं। वो यहीं नहीं रूके और ट्विटर के जरिए अब उन्हें कमेंट किया है। एजे स्टाइल्स ने कहा कि वो अंडरटेकर के करियर को खत्म करेंगे। All good things must come to an end...And so must the bad ones. #BoneyardMatch #WrestleMania @KarlAndersonWWE @LukeGallowsWWE https://t.co/zO5gYQAGO3— AJStyles.Org (@AJStylesOrg) March 24, 2020बोनयार्ड मैच के बारे में अभी किसी को कुछ पता नहीं है कि इसमें क्या होगा। रेसलमेनिया का आयोजन इस बार दो दिन होगा। 4 और 5 अप्रैल को इस शो का आयोजन होगा। इतिहास में पहली बार बिना फैंस के इस शो का प्रसारण होगा। कोरोना वायरस के कारण ये फैसला लिया गया है। इससे कंपनी को नुकसान होगा या फायदा ये किसी को नहीं पता है। रेसलमेनिया में इस बार कई शानदार मुकाबले हैं। और ये शो अच्छा होगा। एजे स्टाइल्स और अंडरटेकर की स्टोरी को काफी अच्छे से बिल्ड किया गया है। रेसलमेनिया 36 का अब तक का मैच कार्ड:1- ब्रॉक लैसनर (चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप के लिए मैच)2- गोल्डबर्ग (चैंपियन) vs रोमन रेंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच)3- रिया रिप्ली (चैंपियन) vs शार्लेट फ्लेयर (NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच)4- जॉन सीना vs 'द फीन्ड' ब्रे वायट5- बैकी लिंच (चैंपियन) vs शायना बैजलर (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच)6- द अंडरटेकर Vs एजे स्टाइल्स7- केविन ओवेंस vs सैथ रॉलिंस8- बेली VS साशा बैंक्स VS टमिना VS लेसी इवांस VS नेओमी (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)9- रैंडी ऑर्टन VS ऐज (लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच)10- एलिस्टर ब्लैक VS बॉबी लैश्ले11- स्ट्रीट प्राफिट्स VS एंड्राडे, गार्जा (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप )12- इलायस vs किंग कॉर्बिनWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।