Roman Reigns के भाई को WWE में वापस नहीं देखना चाहते दिग्गज, फेमस स्टार पर भी विवादित बयान

Ujjaval
WWE स्टार्स पर रेसलिंग दिग्गज का बड़ा बयान (Photo: WWE.com)
WWE स्टार्स पर रेसलिंग दिग्गज का बड़ा बयान (Photo: WWE.com)

AJ Styles & Jimmy Uso Should Not Return: WWE का मौजूदा रोस्टर काफी जबरदस्त है और कई सारे टैलेंटेड स्टार्स हैं। इसी वजह से हर एक स्टार को टीवी पर नज़र आने का मौका नहीं मिल पा रहा है। एजे स्टाइल्स गायब हैं और रिपोर्ट के अनुसार उनके लिए भी WWE के पास कोई प्लान नहीं है। इसके अलावा रोमन रेंस के भाई जिमी उसो भी महीनों से दूर हैं। अब एक रेसलिंग दिग्गज को लगता है कि इन दोनों को वापस लाने की WWE को जरूरत नहीं है।

Ad

Sportskeeda के Writing with Russo शो पर कुछ समय पहले विंस रुसो ने एक विवादित बयान दिया। उनका मानना है कि WWE को एजे स्टाइल्स और जिमी उसो दोनों को वापस लाने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनके लिए अब कंपनी में योगदान देने के लिए कुछ नहीं बचा है। विंस ने याद दिलाया कि वो न्यू डे के लिए भी पहले यह चीज़ बोल चुके है। उन्होंने कहा,

"मेरा जवाब यही रहेगा कि आप (WWE) एजे स्टाइल्स को वापस मत लाइए और आप जिमी उसो को भी वापस नहीं लाइए क्योंकि उन्होंने अपना काम कर दिया है। अब उनके पास संभावित रूप से करने के लिए कुछ नहीं बचा है। आपने मुझे न्यू डे के बारे में भी यह कहते हुए सुना होगा।"

आप नीचे यह वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE में जिमी उसो और एजे स्टाइल्स आखिरी बार कब नज़र आए थे?

जिमी उसो ने WrestleMania XL में जे उसो के खिलाफ मैच लड़ा था। इस मुकाबले में जिमी को बड़ी हार का आमना करना पड़ा और इसके बाद SmackDown के अगले एपिसोड में फैंस को बड़ा शॉक मिला। सोलो सिकोआ ने जिमी को ब्लडलाइन से बाहर कर दिया और टामा टोंगा के साथ मिलकर उनकी हालत खराब की। इसके बाद से जिमी एक्शन से दूर हैं।

दूसरी ओर एजे स्टाइल्स WWE टीवी पर आखिरी बार Clash at the Castle इवेंट में नज़र आए थे। इस शो में उन्होंने कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ा था। इस 'आई क्विट' मुकाबले में स्टाइल्स ने हार मान ली और इसी वजह से कोडी अपने टाइटल को रिटेन रखने में सफल हुए। इसके बाद से एजे सिर्फ लाइव इवेंट में नज़र आए हैं और टीवी से पूरी तरह दूर हैं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications