'उन्हें हील टर्न लेना चाहिए' - दिग्गज ने पूर्व WWE चैंपियन के फ्यूचर प्लान पर दिया बड़ा बयान

drew mcintyre should turn heel
दिग्गज ने मौजूदा सुपरस्टार को हील टर्न दिए जाने की बात कही

WWE: ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) पिछले कई सालों से WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं। वो 2020 मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) विजेता बनने के अलावा 2 मौकों पर वर्ल्ड चैंपियन भी बन चुके हैं। वो अभी तक अच्छे बेबीफेस साबित हुए हैं, मगर अब एक दिग्गज रेसलर ने कहा है कि द स्कॉटिश वॉरियर को हील टर्न ले लेना चाहिए।

Ad

Keepin It 100 पॉडकास्ट पर रेसलिंग दिग्गज कॉनन ने कहा है कि:

"यहां केवल एक ही चैंपियन हो सकता है, तो क्या इसका मतलब ये है कि बाकी रेसलर्स का यहां होना व्यर्थ है। मैं मानता हूं कि ड्रू मैकइंटायर के पास वो स्किल्स हैं जो उन्हें एक अच्छा चैंपियन बना सकती हैं। मेरी नज़र में जब यूनाइटेड किंगडम में Clash at the Castle हुआ, तब मैकइंटायर को चैंपियन बनाया जाना चाहिए था। अब मुझे लगता है कि मैकइंटायर से पहले कोडी रोड्स, बॉबी लैश्ले, ब्रॉक लैसनर और यहां तक कि सैमी ज़ेन को भी चैंपियन बनने का मौका दिया जाएगा। मैं आपको बता दूं कि मैकइंटायर को चैंपियन बनने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्हें हील टर्न दे दिया जाए तो उनके लिए अच्छा होगा।"

youtube-cover
Ad

WWE WrestleMania 39 में ट्रिपल थ्रेट मैच में परफॉर्म करेंगे ड्रू मैकइंटायर

कुछ हफ्तों पहले ड्रू मैकइंटायर ने फैटल-5-वे मैच में आईसी चैंपियनशिप का नंबर-1 कंटेंडर बनने के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी, लेकिन मैच का अंत विवादित तरीके से हुआ जिसमें मैकइंटायर और शेमस, दोनों को विजेता घोषित किया गया था।

इसलिए उससे अगले हफ्ते एडम पीयर्स ने दोनों पूर्व दोस्तों के बीच वन-ऑन-वन मैच बुक किया। उनका मैच धमाकेदार रहा, लेकिन द इम्पीरियम के इंटरफेरेंस के कारण इस बार मैच DQ के जरिए समाप्त हुआ। इस बीच पीयर्स ने ऐलान किया कि गुंथर को WrestleMania 39 में मैकइंटायर और शेमस के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपने WWE आईसी टाइटल को डिफेंड करना होगा।

Ad

ये मैच इसलिए भी दिलचस्प होगा कि ड्रू मैकइंटायर और शेमस की दोस्ती अब दुश्मनी में तब्दील हो चुकी है और संभव है कि रिंग में भी उनकी बहस देखी जा सकती है। इस बीच गुंथर भी इस बात का बात का फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications