WWE का अगला पीपीवी सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) है और इस पीपीवी का आयोजन 21 नवंबर (भारत में 22 नवंबर) को होने जा रहा है। इस पीपीवी के लिए अभी तक दो चैंपियन vs चैंपियन मैचों और 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैचों की घोषणा हो चुकी है। हालांकि, एलिमिनेशन टैग टीम मैच में हिस्सा लेने वाले सभी सुपरस्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं लेकिन संभव है कि इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है।ऐसा लग रहा है कि इस साल Survivor Series पीपीवी में कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं और संभव यह भी है कि इस पीपीवी में लंबे समय से नजर नहीं आए कुछ बड़े सुपरस्टार्स की वापसी भी देखने को मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो इस पीपीवी का रोमांच कई गुना बढ़ जाएगा। इस आर्टिकल में हम WWE के 2 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि Survivor Series में वापसी कर सकते हैं और 2 जिन्हें इस पीपीवी के बाद वापसी करनी चाहिए।1- WWE सुपरस्टार इलायस को Survivor Series पीपीवी के बाद वापसी करनी चाहिए View this post on Instagram Instagram Postइलायस को WWE टेलीविजन पर दिखाई दिए हुए काफी लंबा वक्त बीत चुका है। ऐसा लग रहा था कि इलायस को नए कैरेक्टर में वापसी कराने की तैयारी की जा रही थी, हालांकि, इतना लंबा समय बीतने के बाद भी उनकी टेलीविजन पर वापसी नहीं हो पाई है। यह कहना मुश्किल है इलायस को ऑफ-स्क्रीन क्यों रखा जा रहा है लेकिन उनकी Survivor Series पीपीवी के बाद जरूर वापसी होनी चाहिए। View this post on Instagram Instagram Postवैसे भी, हाल ही में हुए ड्राफ्ट की वजह से WWE में नए एरा की शुरूआत हुई है इसलिए इलायस की वापसी कराके उनका फ्यूड शुरू कराना चाहिए। गौर करने वाली बात यह है कि इस साल ड्राफ्ट में इलायस को किसी भी ब्रांड में शामिल नहीं किया गया है इसलिए यह देखना रोचक होगा कि उनकी Raw और SmackDown में से किस ब्रांड के जरिए वापसी हो पाती है।