WWE की स्थापना 1950 के दशक में ही हो गई थी, लेकिन उस समय इसे अलग नाम से जाना जाता था। आगे चलकर वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट का अनावरण किया गया, जिससे यह तय किया जा सके कि दुनिया का सर्वश्रेष्ठ रेसलर कौन है। 1963 में WWE चैंपियनशिप बेल्ट पहली बार सामने आई।उसी तरह विमेंस चैंपियनशिप बेल्ट भी पिछले कई दशकों से WWE का अभिन्न हिस्सा बनी हुई है। 1982 में विंस मैकमैहन ने WWE का भार अपने कंधों पर संभाला था, जिसे आगे चलकर उन्होंने दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड बनाया। विंस के प्रोमोशन में कई विमेंस रेसलर्स कई बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुकी हैं।आमतौर पर विमेंस रेसलर्स परिवार के साथ ज्यादा समय बिताने के लिए कम उम्र में ही रिटायरमेंट ले लेती हैं, लेकिन कुछ ने 40 की उम्र के बाद भी रेसलिंग करनी जारी रखी। इस आर्टिकल में हम WWE की उन 2 विमेंस सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जो 40 साल की उम्र के बाद चैंपियन बनीं और 2 जिन्होंने 25 की उम्र से पहले चैंपियनशिप जीती।#)WWE सुपरस्टार शायना बैज़लर - 40 की उम्र के बाद चैंपियन बनींNicholas Francoletti@NF201111On this day in wrestling history August 30, Nia Jax and Shayna Baszler defeated Bayley and Sasha Banks to become the new WWE Women's Tag Team Champions at WWE Payback 2020.9:59 AM · Aug 30, 20211On this day in wrestling history August 30, Nia Jax and Shayna Baszler defeated Bayley and Sasha Banks to become the new WWE Women's Tag Team Champions at WWE Payback 2020. https://t.co/L02psBUYM7शायद ही कुछ लोग ऐसे होंगे जो शायना बैज़लर को देखकर बता पाएंगे कि उनकी उम्र काफी समय पहले 40 को पार कर चुकी है। बैज़लर MMA बैकग्राउंड से आती हैं और उनका WWE डेब्यू साल 2017 में हुआ। अभी तक NXT विमेंस चैंपियनशिप के अलावा 2 बार विमेंस टैग टीम चैंपियन भी बन चुकी हैं।Shayna Baszler@QoSBaszler#Roombagate twitter.com/superwhomom/st…Amy Lou Who - #HailKingWoods - #BLM@superwhomom@G4TV @AustinCreedWins @WWECesaro @mikethemiz @QoSBaszler @Completionist @GoldenboyFTW @kassemg @MissGinaDarling @TheWillNeff @QoSBaszler’s face says it all. #roombagate8:09 AM · Dec 10, 202111810@G4TV @AustinCreedWins @WWECesaro @mikethemiz @QoSBaszler @Completionist @GoldenboyFTW @kassemg @MissGinaDarling @TheWillNeff @QoSBaszler’s face says it all. #roombagate https://t.co/6iy7djFm2n#Roombagate twitter.com/superwhomom/st…आपको याद दिला दें कि पिछले साल बैज़लर और नाया जैक्स की टीम का गठन किया गया था। उनकी टीम पहली बार Payback 2020 में विमेंस टैग टीम चैंपियन बनी और चौंकाने वाली बात यह थी कि उस समय तक बैज़लर की उम्र 40 को पार कर चुकी थी। वहीं इस साल सितंबर में जैक्स के साथ टीम टूटने से पहले बैज़लर दूसरी बार भी विमेंस टैग टीम टाइटल्स को जीतने में सफल रही थीं।