WWE में साल 2023 में परफॉर्म किए गए 25 सबसे बेहतरीन मूव्स: Randy Orton ने हवा में RKO देते हुए मचाया था बवाल 

WWE ने साल 2023 में फैंस का काफी मनोरंजन किया
WWE ने साल 2023 में फैंस का काफी मनोरंजन किया

WWE: ट्रिपल एच (Triple H) के WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही बेहतर क्वालिटी की रेसलिंग देखने को मिल रही है। WWE में साल 2023 में ना केवल कई बेहतरीन मैच देखने को मिले बल्कि मैचों में जबरदस्त मूव्स का इस्तेमाल होते हुए भी देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम WWE में साल 2023 में परफॉर्म किए गए 25 सबसे बेहतरीन मूव्स का जिक्र करने वाले हैं।

Ad

WWE में साल 2023 में परफॉर्म किए गए 25 सबसे बेहतरीन मूव्स:

- सैथ रॉलिंस ने Backlash 2023 में टॉप रोप से ओमोस को स्टॉम्प देकर पिन करते हुए मैच जीता था।

- पाइपर निवेन ने Raw के एक एपिसोड में हुए मैच में कैंडिस लेरे, कार्मेला और मिचीन को ट्रिपल क्रॉसबॉडी देते हुए हैरान कर दिया था।

- सोलो सिकोआ ने Raw में LWO मेंबर क्रूज डेल टोरो को हवा में समोअन स्पाइक देते हुए धराशाई किया था।

- 300 पाउंड के आईवार ने टॉप रोप से कोफी किंग्सटन को मूनसॉल्ट देने के बाद पिन करते हुए जीत हासिल की थी।

- रोमन रेंस ने SummerSlam 2023 में जे उसो को टेबल पर स्पीयर देकर पिन करते हुए मैच जीता था

- डॉमिनिक ने WrestleMania में अपने पिता रे मिस्टीरियो के मूव को काउंटर करते हुए उन्हें रिंग कॉर्नर में फेंक दिया था।

- लोगन पॉल ने SummerSlam में मिड रोप से रिकोशे पर जंप करके उन्हें टॉरनेडो डीडीटी दिया था।

- टॉमैसो चैम्पा ने 150 किलो के सुपरस्टार ब्रॉन्सन रीड को Raw में अपने कंधे पर उठाकर XL एयर रेड क्रैश दिया था।

- बियांका ब्लेयर ने Raw में पाइपर निवेन को आसानी से KOD देकर हैरान कर दिया था।

- लिव मॉर्गन ने विमेंस Elimination Chamber मैच में राकेल रॉड्रिगेज़ को पॉड से सनसेट फ्लिप पॉवरबॉम्ब देकर धराशाई कर दिया था।

- स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने SmackDown में रिज हॉलैंड को टेबल पर शानदार तरीके से रेवेलेशन मूव देकर चारों खाने चित्त करते हुए मैच जीत लिया था।

- रोमन रेंस और सोलो सिकोआ ने Money in the Bank 2023 में जे उसो को समोअन स्पाइक & स्पीयर कॉम्बो दिया था।

- रिकोशे ने WrestleMania में कई सुपरस्टार्स को टॉवर ऑफ डूम मूव दिया था।

- बैकी लिंच ने Raw में ज़ोई स्टार्क को ऊंचे स्थान से टेबल पर मैनहैंडल स्लैम देकर पिन करते हुए जीत हासिल की थी।

- जॉनी गार्गानो ने मेंस Elimination Chamber मैच में सैथ रॉलिंस को पॉड से हरिकाना देने का कारनामा किया था।

- लोगन पॉल ने WrestleMania 39 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच में गलती से यूट्यूबर KSI को टेबल पर फ्रॉग स्पलैश दे दिया था।

- मोंटेज फोर्ड ने मेंस Elimination Chamber मैच में चैंबर की छत से रिंग में मौजूद सुपरस्टार्स पर छलांग लगाकर सभी को शॉक कर दिया था।

- रिया रिप्ली ने WrestleMania 39 में टॉप रोप से शार्लेट फ्लेयर को रिप्टाइड देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया था।

- इयो स्काई ने विमेंस WarGames मैच में स्टील केज की छत से रिंग में मौजूद सुपरस्टार्स को ट्रैश कैन क्रॉसबॉडी देकर बवाल मचा दिया था।

- बैकी लिंच ने Payback में स्टील केज की छत पर मौजूद ट्रिश स्ट्रेटस को सुपरप्लेक्स देकर रिंग में गिरा दिया था।

- लोगन पॉल और रिकोशे ने मेंस Royal Rumble 2024 मैच में रोप्स से एक-दूसरे की ओर छलांग लगाई थी और हवा में ये दोनों एक-दूसरे से जोर से टकरा गए थे।

Ad

- केविन ओवेंस ने Payback में ऊंचे स्थान से डॉमिनिक मिस्टीरियो को टेबल पर सेंटन दे दिया था।

- ज़ेलिना वेगा ने विमेंस MITB लैडर मैच में उनके साथ लैडर पर मौजूद ज़ोई स्टार्क को कोड रेड देते हुए दूसरे लैडर पर पटक दिया था।

- डेमियन प्रीस्ट ने Backlash 2023 में बैड बनी को ऊंचे स्थान से टेबल पर ब्रोकन ऐरो दिया था।

- मेंस WarGames मैच में सैमी ज़ेन & सैथ रॉलिंस ने केज के टॉप से जेडी मैकडॉना को रिंग में फेंका था और रैंडी ऑर्टन ने उन्हें हवा में ही RKO दे दिया था।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications