विमेंस रेसलिंग बिजनेस में टैसा ब्लैनचार्ड (Tessa Blanchard) का बहुत बड़ा नाम है और टैसा ब्लैनचार्ड अभी तक अपने रेसलिंग करियर में बहुत से अच्छे मैच दिए हैं। कोरोना वायरस महामारी में ब्लैनचार्ड (Tessa Blanchard) ने इम्पैक्ट रेसलिंग में काम करने से मना कर दिया था। इस वजह से कंपनी ने टैसा ब्लैनचार्ड से इम्पैक्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप वापस ले ली थी और इसके साथ ही अब यह इम्पैक्ट रेसलिंग का हिस्सा नहीं है।ब्लैनचार्ड (Tessa Blanchard) अब आने वाले समय शायद WWE या AEW को ज्वाइन कर सकती है क्योंकि दोनों ही बहुत बड़ी कंपनी है। अगर यह आने वाले समय में यह विंस मैकमैहन की कंपनी ज्वाइन करती है तो यह बैकी लिंच और WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर के साथ बेहतरीन मैच दे सकती है।ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिएइस आर्टिकल में हम टेसा ब्लैंचर्ड के तीन WWE और तीन AEW मैच के बारें में बात करेंगे।3- WWE में साशा बैंक्स बनाम ब्लैनचार्ड के बीच मैचसाशा बैंक्सब्लैनचार्ड (Tessa Blanchard) अगर आने वाले समय में WWE ज्वाइन करती है तो इनका मैच साशा बैंक्स के साथ बुक कर सकती है। यह दोनों ही बहुत काबिल सुपरस्टार है और इनके बीच होने वाले मैच की स्टोरीलाइन के अंदर WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स हील की भूमिका निभा सकती है। यह मैच किसी पीपीवी में बुक करती है तो इनके बीच होने वाले मैच में फैंस की दिलचस्पी बढ़ जाएगी।ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं किया3- AEW सुपरस्टार नायला रोज बनाम टैसा ब्लैनचार्डनायला रोजनायला रोज इस समय AEW के विमेंस डिविजन में टॉप पर है। अगर आने वाले समय टैसा ब्लैनचार्ड (Tessa Blanchard) पिछले साल शुरू हुई AEW ज्वाइन करती है तो इनका मैच नायला रोज के साथ बुक कर सकती है। नायला रोज ने अभी तक बहुत से बेहतरीन मैच दिए है। नायला विमेंस चैंपियन भी रह चुकी है।2020 is the “Water Temple” of our lifetime— 💀Nyla Rose🥀 (@NylaRoseBeast) June 25, 2020ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिए