WWE में हर हफ्ते बड़े बदलाव होते रहते हैं और इन बदलावों के कारण रेसलिंग जगत में काफी खबरें सुनने को मिलती हैं। ये खबरें कभी आपको अच्छा अनुभव देती हैं तो कभी इनके कारण अनुभव उतना अच्छा नहीं रहता है। ऐसे कई लोग हैं जो इन खबरों को सबके बीच लाते हैं जिनसे अटकलों का बाजार गर्म हो जाता है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कंपनी छोड़ने के बाद विंस मैकमैहन की तारीफ की हैइस हफ्ते भी ऐसा ही अनुभव रेसलिंग फैंस को उस समय हुआ जब कई खबरें बाहर आईं जिन्होंने फैंस के चेहरों पर मुस्कान ला दी जबकि वहीं कुछ अन्य के दौरान अनुभव एकदम अलग था। इसको ध्यान में रखते हुए आइए एक नजर ड़ालते हैं उन अफवाहों पर जिन्हें सच होना चाहिए और जिन्हें नहीं होना चाहिए।#5 सच साबित होनी चाहिए: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस को लेकर WrestleMania 38 के बड़े प्लान्स सामने आएThe Rock is keeping his eye on Roman Reigns... pic.twitter.com/rliv2BRg3C— Alex McCarthy (@AlexM_talkSPORT) September 28, 2020रोमन रेंस और द रॉक भाई हैं और कंपनी Survivor Series में पीपल्स चैंपियन की वापसी करना चाहती है। इस वापसी का मकसद दो भाइयों के बीच WrestleMania 38 में एक मैच कराना है। इस मैच से कंपनी ना सिर्फ अपनी रेटिंग्स और रोमन के किरदार को बूस्ट कर सकेगी बल्कि वो एक अच्छी कहानी भी पेश कर सकेगी।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से Hell in a Cell मैच में बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियनशिप को रिटेन करना चाहिएरोमन रेंस खुद को ट्राइबल चीफ कहलाना पसंद करते हैं। द रॉक के पास हॉलीवुड के काम हैं और अब उनकी वो उम्र नहीं है जो एटीट्यूड एरा में हुआ करती थी। इस बात को देखते हुए रोमन रेंस बनाम द रॉक जितनी जल्दी करवाया जा सके उतना ही अच्छा होगा क्योंकि फैंस इसे देखना चाहते हैं।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने की अपने दुश्मनों की बुरी हालत, दिग्गज ने की धमाकेदार वापसी.@TheRock at #WrestleMania... Jey @WWEUsos at #WWEClash, my responsibility is putting our family’s name on top of the card and at the center of @WWE Universe. https://t.co/4uIOz0zHbb— Roman Reigns (@WWERomanReigns) September 23, 2020कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!