WWE: WWE के लिए साल 2022 की शुरूआत Day 1 इवेंट के जरिए हुई थी और इस रेसलिंग कंपनी के लिए साल का अंत 30 दिसंबर (भारत में 31 दिसंबर) को होने जा रहे स्मैकडाउन (SmackDown) के जरिए होगा। WWE में साल 2022 में कई बड़ी चीज़ें देखने को मिली और इसके साथ ही इस कंपनी के मैनेजमेंट में भी बदलाव देखने को मिला।इस साल WWE ने कई बेहतरीन फैसले लेकर फैंस को खुश होने का मौका दिया। हालांकि, साल 2022 में कंपनी ने कई ऐसे भी फैसले लिए जो कि फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आए। इस आर्टिकल में हम साल 2022 में WWE द्वारा लिए गए 4 ऐसे फैसलों का जिक्र करने वाले हैं जो कि फैंस को पसंद नहीं आए।4- WWE द्वारा मैंडी रोज को रिलीज किया जानाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_The wrestling world reacts to Mandy Rose's #WWE release.60680The wrestling world reacts to Mandy Rose's #WWE release. https://t.co/fYbG0oasLFमैंडी रोज ने साल 2021 में NXT में वापसी के बाद इस ब्रांड पर दबदबा बनाया था और वो NXT की सबसे बड़ी विमेंस सुपरस्टार बनकर उभरी थीं। हालांकि, WWE ने हाल ही में मैंडी रोज को NXT विमेंस चैंपियनशिप हारने के लिए बुक करने के बाद उन्हें रिलीज करते हुए सभी को हैरान कर दिया।किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि WWE मैंडी रोज को रिलीज कर देगी और फैंस को मैंडी का रिलीज किया जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। कई फैंस ऐसे भी हैं जो कि सोशल मीडिया के जरिए WWE से मैंडी रोज की कंपनी में वापसी कराने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, इस बात की संभावना कम है कि WWE में जल्द ही मैंडी रोज की वापसी देखने को मिले।3- Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन फेल होनाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_On #WWERaw, Austin Theory unsuccessfully cashed in his #MITB contract for the #USTitle against Seth Rollins!9522On #WWERaw, Austin Theory unsuccessfully cashed in his #MITB contract for the #USTitle against Seth Rollins! https://t.co/rGNchqrvlqWWE में MITB कॉन्ट्रैक्ट को काफी महत्व दिया जाता है और इतिहास में कई सुपरस्टार्स इस कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन करके वर्ल्ड चैंपियन बनते हुए दिखाई दे चुके हैं। हालांकि, साल 2022 में नई चीज़ देखने को मिली जहां MITB कॉन्ट्रैक्ट को वर्ल्ड चैंपियनशिप के बजाए यूएस चैंपियनशिप पर कैश इन किया गया और ऐसा करने वाले ऑस्टिन थ्योरी थे।हालांकि, एक मिड कार्ड टाइटल पर MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के बावजूद भी ऑस्टिन थ्योरी चैंपियन बने बिना ही कॉन्ट्रैक्ट गंवा बैठे थे। अधिकतर फैंस को मिड कार्ड टाइटल पर MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन फेल होना पसंद नहीं आया था और इस चीज़ को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए WWE की आलोचना की थी।2- WWE सुपरस्टार्स रोंडा राउजी और ब्रॉक लैसनर को Royal Rumble विजेता बनानाWrestlingWorldCC@WrestlingWCCBoth Royal Rumble winners loss at Wrestlemania Brock Lesnar Ronda Rousey2969297Both Royal Rumble winners loss at Wrestlemania ❌Brock Lesnar Ronda Rousey https://t.co/TWOwQWHoNVRoyal Rumble 2022 में बॉबी लैश्ले के हाथों WWE चैंपियनशिप गंवाने के बाद ब्रॉक लैसनर ने मेंस Royal Rumble मैच में एंट्री करते हुए यह मैच जीत लिया था। वहीं, रोंडा राउजी इस इवेंट में वापसी करते हुए विमेंस Royal Rumble विजेता बनी थीं। हालांकि, फैंस को इन दोनों सुपरस्टार्स का Royal Rumble विजेता बनना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था।ऐसा इसलिए है क्योंकि ब्रॉक लैसनर और रोंडा राउजी बहुत बड़े सुपरस्टार हैं और इन दोनों सुपरस्टार्स को यह मैच जीतने की जरूरत नहीं थी। इन दोनों Royal Rumble मैचों में कई ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद थे जिन्हें यह मैच जीतने से ब्रॉक लैसनर और रोंडा राउजी से ज्यादा फायदा हो सकता था।1- Clash at the Castle में ड्रू मैकइंटायर का अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बन पानाWrestlingWorldCC@WrestlingWCCDrew McIntyre thought there would be a riot after Clash At The Castle4039230Drew McIntyre thought there would be a riot after Clash At The Castle https://t.co/voit6BoiJpरोमन रेंस ने Clash at the Castle में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच में अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच के बिल्ड-अप के दौरान ड्रू मैकइंटायर को काफी बेहतरीन बुकिंग दी गई थी और ऐसा लग रहा था कि मैकइंटायर अपने होमटाउन क्राउड के सामने रोमन रेंस को हराकर नए वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे। अधिकतर फैंस भी मैकइंटायर को यह मैच जीतते हुए देखना चाहते थे।हालांकि, रोमन रेंस ने इस मैच में सोलो सिकोआ की मदद से ड्रू मैकइंटायर को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था। फैंस को ड्रू मैकइंटायर का यह मैच हारना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था और इस चीज़ को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी निराशा जाहिर की थी। इस मैच में ड्रू मैकइंटायर को चीटिंग के जरिए हार मिली थी लेकिन उन्हें अभी तक रोमन रेंस के खिलाफ रीमैच नहीं दिया गया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।