WWE के लिए साल 2021 बढ़िया रहा है। बीच में WWE के शोज़ काफी निराशाजनक रहे थे लेकिन धीरे-धीरे WWE ने सुधार किये हैं। रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के पिछले कुछ एपिसोड्स देखने लायक रहे हैं। इस साल कई सारे सुपरस्टार्स को जबरदस्त तरीके से पुश दिया गया है। WWE में इस समय कई सारे सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने 2021 में चैंपियनशिप जीती है। View this post on Instagram A post shared by Bobby Lashley (@bobbylashley)बाद वो टाइटल हार चुके हैं। हालांकि, सुपरस्टार्स को रीमैच मिल जाते हैं और उनके पास एक बार फिर चैंपियन बनने का मौका रहता है। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्हें टाइटल गंवाने के बाद दोबारा उसे हासिल करने के लिए रीमैच नहीं मिला। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें इस साल चैंपियनशिप हारने के बाद रीमैच नहीं मिला।4- WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले View this post on Instagram A post shared by Bobby Lashley (@bobbylashley)बॉबी लैश्ले के लिए साल 2021 काफी अच्छा रहा है। वो ज्यादातर समय मेन इवेंट सीन का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने WWE चैंपियन के रूप में प्रभावित किया है। हालांकि, साल की शुरुआत उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के रूप में की थी। उनका टाइटल रन काफी लंबा था और उन्होंने कई सारे सुपरस्टार्स के खिलाफ इसे सफलतापूर्वक रिटेन किया था। Elimination Chamber 2021 में रिडल ने बॉबी लैश्ले और जॉन मॉरिसन को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीत ली थी।इसके बाद लग रहा था कि लैश्ले और रिडल के बीच स्टोरीलाइन जारी रहेगी और रीमैच देखने को मिलेंगे। हालांकि, बॉबी लैश्ले को रीमैच नहीं मिल पाया क्योंकि उन्होंने WWE टाइटल की स्टोरीलाइन में कदम रखा। कुछ हफ्तों बाद वो द मिज़ को हराकर WWE चैंपियन बन गए और इसी वजह से उन्हें रीमैच की जरूरत ही नहीं लगी। देखा जाए तो बॉबी लैश्ले को यूएस टाइटल के लिए मैच नहीं मिला लेकिन कोई भी फैन इससे निराश नहीं हुआ होगा क्योंकि उन्होंने अपना कद बढ़ाया। साथ ही मुख्य टाइटल को अगला निशाना बनाने का निर्णय लिया।