WWE में हर एक सुपरस्टार चैंपियनशिप जीतना चाहता है। हर एक सुपरस्टार को टाइटल पर कब्जा करने का मौका नहीं मिल पाता है। WWE में वर्ल्ड टाइटल्स का काफी ज्यादा महत्व है और इन्हें हासिल करना आसान काम नहीं है। कई बार सुपरस्टार्स को सालों का इंतजार करना पड़ता है और वो इसके बाद चैंपियन बनकर सभी को प्रभावित करते हैं। WWE में सुपरस्टार्स के चैंपियनशिप रन फिक्स नहीं रहते हैं।Oliver Battye@OvalsOk@ShowDominic Roman Reigns, Seth Rollins, and Dean Ambrose all on the same night. Money In The Bank 201610:09 AM · Oct 25, 202113@ShowDominic Roman Reigns, Seth Rollins, and Dean Ambrose all on the same night. Money In The Bank 2016 https://t.co/lEESEHDZmfकई बार सुपरस्टार्स जल्दी टाइटल को हार जाते हैं तो कभी वो लंबे समय तक चैंपियन बने रहते हैं। WWE में कुछ मौके ऐसे भी रहे हैं जब सुपरस्टार्स ज्यादा समय तक चैंपियन नहीं रह पाए हैं। हालांकि, काफी मौकों पर सुपरस्टार्स कुछ मिनटों तक भी चैंपियन नहीं रहे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 मौजूदा सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो कुछ ही मिनटों में अपनी चैंपियनशिप हार गए थे।4- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस𝗘𝗥𝗜𝗖𝗞 ™@erickfdiniz#16 Dean Ambrose wins the Ladder Match for the Contract in Money in the Bank pay-per-view, after cashes against Seth Rollins in Money in the Bank - Jun. 19, 2016 for the WWE World Heavyweight Championship #MITB #WWEMITB #WWE #MoneyInTheBank2:13 AM · Apr 21, 2020#16 Dean Ambrose wins the Ladder Match for the Contract in Money in the Bank pay-per-view, after cashes against Seth Rollins in Money in the Bank - Jun. 19, 2016 for the WWE World Heavyweight Championship #MITB #WWEMITB #WWE #MoneyInTheBank https://t.co/o6EvV6FIGRसैथ रॉलिंस ने WWE में काम करते हुए काफी नाम कमाया है और ढेरों वर्ल्ड टाइटल्स जीते हैं। इस सुपरस्टार ने 2016 में सिर्फ कुछ सेकंड्स के लिए WWE टाइटल पर कब्जा किया था। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच Money in the Bank 2016 पीपीवी में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। दोनों दिग्गजों का यह मैच जबरदस्त था और अंत में सैथ ने एक बड़ी जीत हासिल की।उन्होंने रोमन रेंस के टाइटल रन को रोका। इसी इवेंट में द शील्ड के एक और पूर्व सदस्य डीन एम्ब्रोज़ ने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीता था। सैथ को जीत के बाद ज्यादा समय तक सेलिब्रेट करने का मौका नहीं मिला। डीन एम्ब्रोज़ का म्यूजिक बजा और सैथ उनके लिए तैयार थे। वो डीन का इंतजार कर रहे थे और इसी दौरान एम्ब्रोज़ ने पीछे से आकर उनपर हमला किया। उन्होंने इसके बाद कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करते हुए बड़ी जीत दर्ज की। सैथ रॉलिंस इस इवेंट में कुछ ही मिनटों में टाइटल हार गए थे।