WWE समरस्लैम (SummerSlam) में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी देखने को मिली। यह सुपरस्टार काफी समय बाद एक बार फिर WWE में नजर आया। रोमन रेंस (Roman Reigns) और जॉन सीना (John Cena) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। उन्होंने मैच के बाद वापसी की और रोमन रेंस के साथ अपनी स्टोरीलाइन टीज़ की। ब्रॉक लैसनर ने अपने लुक को और भी खतरनाक कर लिया है।OH SHIT. BROCK LESNAR IS BACK!AND THE PONYTAIL IS ROCKING. #SummerSlam pic.twitter.com/g6kRSjRzXS— Alex McCarthy (@AlexM_talkSPORT) August 22, 2021अब उन्होंने दाढ़ी बढ़ा ली और उन्होंने एक चोटी रखना शुरू कर दी है। लैसनर को इस रूप में देखना काफी रोचक रहेगा। हालांकि, अब द बीस्ट की लंबे समय बाद वापसी हुई है और ऐसे में आने वाले समय में वो कई सारे सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 मौजूदा सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनके खिलाफ ब्रॉक लैसनर WWE में मैच लड़ सकते हैं।4- WWE के यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस"Hollywood executives, I apologize but I'm gonna hurt this man." - Roman ReignsThe Tribal Chief is too savage with it 😂#SummerSlam pic.twitter.com/QTnMM86JUG— Pro Wrestling Finesse (@ProWFinesse) August 22, 2021रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच पहले कई मैच देखने को मिल चुके हैं। इसके बावजूद हर कोई अब दोनों को आमने-सामने देखना चाहेगा। रोमन रेंस का कद पहले से बढ़ गया है और वो बेहतर हो गए हैं। ऐसे में ब्रॉक लैसनर के साथ उनका मैच होगा तो फैंस काफी खुश होंगे। रोमन रेंस का हील टर्न हो गया और उनके रिंग अटायर में परिवर्तन आ गया है। उनका ट्राइबल चीफ गिमिक शानदार है। सबसे बड़ी बात यह है कि ब्रॉक लैसनर के पुराने साथी पॉल हेमन अब रोमन रेंस के साथ नजर आते हैं।SummerSlam में दोनों के बीच मैच टीज़ हो गया है। हर कोई उन्हें सिंगल्स मैच में एक बार फिर देखना चाहेगा। उनका यह मुकाबला पिछले सभी मैचों से बेहतर साबित हो सकता है। WWE का अगला पीपीवी Crown Jewel रहेगा। WWE उस इवेंट के लिए रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच तय कर सकता है। WWE को अपने दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स को आमने-सामने लाने से फायदा जरूर होगा।