WWE मेन रोस्टर में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने अपना डेब्यू 2012 सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) में किया था। कुछ समय द शील्ड के रूप में काम किया, लेकिन जब उन्हें सिंगल्स पुश मिलना शुरू हुआ तो वो कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में उभर कर सामने आए।Roman Reigns@WWERomanReignsI don’t follow anyone. On any show. Life in the Main Event. #Smackdown #WWEDay17:54 AM · Dec 4, 2021220842228I don’t follow anyone. On any show. Life in the Main Event. #Smackdown #WWEDay1 https://t.co/Q6DYEiokkEरेंस अपने करियर में कई बार WWE और यूनिवर्सल चैंपियन बनने के अलावा द अंडरटेकर, जॉन सीना और ट्रिपल एच जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स को भी मात दे चुके हैं। एक ऐसा भी समय आया जब बेबीफेस होते हुए भी क्राउड रेंस को बू कर रहा था, फिर भी WWE ने उन्हें उस समय हील टर्न ना देने का फैसला लिया।मगर अब वो सबसे बड़े हील सुपरस्टार बन चुके हैं। पिछले कुछ समय की बात करें तो ऐसे कुछ ही रेसलर्स हैं, जिन्होंने ट्राइबल चीफ को क्लीन तरीके से हराया है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं रोमन रेंस को वन-ऑन-वन मैचों में पिन के जरिए हराने वाले आखिरी 4 सुपरस्टार्स के बारे में।WWE सुपरस्टार हैप्पी कॉर्बिन♥️FARJANA♥️CHOWDHURY♥️♥️SMITH♥️ROMAN♥️@SMITH_FARJU_RRHAPPY TWO YEARS ANNIVERSARY 😅💔😅. ROMAN REIGNS HASN'T LOST IN A 1 ON 1 MATCH ON TV. SINCE HE LOST TO CORBIN AT TLC IN DECEMBER 15, 2019.3:27 AM · Dec 16, 20212HAPPY TWO YEARS ANNIVERSARY 😅💔😅. ROMAN REIGNS HASN'T LOST IN A 1 ON 1 MATCH ON TV. SINCE HE LOST TO CORBIN AT TLC IN DECEMBER 15, 2019. https://t.co/BS0MEe04O7साल 2019 के आखिरी सत्र में रोमन रेंस की दुश्मनी हैप्पी कॉर्बिन से शुरू हुई, जिसमें कॉर्बिन ने रेंस के 'द बिग डॉग' कैरेक्टर को निशाना बनाया हुआ था। दोनों के बीच SmackDown एपिसोड्स में कई मुकाबले हुए, लेकिन उनकी सबसे यादगार भिड़ंत TLC 2019 पीपीवी में आई। ये TLC मुकाबला 20 मिनट से भी ज्यादा समय तक चला, जिसमें दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी थी।इस स्टोरीलाइन में कॉर्बिन को डॉल्फ जिगलर और द रिवाइवल का भी साथ मिल रहा था, उम्मीद के अनुसार इस मैच में भी जिगलर और द रिवाइवल का दखल देखने को मिला। चूंकि ये TLC मैच रहा, इसलिए इसमें किसी सुपरस्टार को डिसक्वालीफाई नहीं किया जा सकता था। सभी हील सुपरस्टार्स ने रेंस की पीट-पीटकर बुरी हालत की और अंत में कॉर्बिन ने उन्हें पिन करते हुए जीत अपने नाम की।