WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के बाद इस हफ्ते रॉ (Raw) का एपिसोड देखने को मिला। Raw के इस हफ्ते के शो के दौरान बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने हैंडीकैप मैच में रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) और डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominic Mysterio) की टीम का सामना किया था। इस मैच में लैश्ले, डॉमिनिक को हर्ट लॉक में जकड़ते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे थे। ऐसा लग रहा है कि इस जीत के साथ ही लैश्ले ने डॉमिनिक & रे मिस्टीरियो के साथ मिनी फ्यूड समाप्त कर लिया है।यही कारण है कि बॉबी लैश्ले को रेड ब्रांड में एक नए प्रतिद्वंदी की जरूरत है। इस वक्त कई बड़े सुपरस्टार्स पहले से ही कई दूसरे फ्यूड्स में व्यस्त हैं इसलिए चीज़ को लेकर उत्सुकता बढ़ चुकी है कि WWE किस सुपरस्टार को लैश्ले के अगले प्रतिद्वंदी के रूप में बुक करने वाली है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि बॉबी लैश्ले के अगले प्रतिद्वंदी हो सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले का अगला चैलेंजर ऑस्टिन थ्योरी को बनाया जा सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी हाल ही में क्लियोपैट्रा ऐग स्टोरीलाइन की वजह से काफी सुर्खियों में आ चुके हैं और उन्हें पिछले हफ्ते Raw में वर्तमान चैंपियन बिग ई के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका भी मिला था। हालांकि, थ्योरी यह मैच नहीं जीत पाए थे लेकिन थ्योरी को लगातार बड़े मौके दिए जाने की वजह से ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने उनके लिए काफी बड़े प्लान बना रखे हैं। View this post on Instagram Instagram Postयही कारण है कि थ्योरी को बॉबी लैश्ले जैसे टॉप सुपरस्टार के खिलाफ फ्यूड में बुक किया जा सकता है। देखा जाए तो बॉबी लैश्ले मैच के दौरान अपने प्रतिद्वंदियों पर जबरदस्त हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर देते हैं। हालांकि, ऑस्टिन थ्योरी एक चतुर सुपरस्टार हैं इसलिए थ्योरी, लैश्ले से बचने का कोई-न-कोई तरीका निकाल सकते हैं। यही कारण है कि अगर इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड शुरू होता है तो यह फ्यूड काफी मजेदार साबित हो सकता है।