WWE में अधिकतर नए टैलेंट्स के करियर की शुरूआत NXT के जरिए होती है और जब युवा टैलेंट्स इस ब्रांड में काम करके अनुभव प्राप्त कर लेते हैं तो उनका मेन रोस्टर डेब्यू करा दिया जाता है। मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद कई सुपरस्टार्स को काफी सफलता मिलती है, वहीं, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्हें मेन रोस्टर में सफलता नहीं मिल पाती है और कई सुपरस्टार्स मोमेंटम हासिल करने के लिए वापस NXT में जाने का फैसला करते हैं।कई ऐसे WWE सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्होंने पिछले कुछ सालों में मेन रोस्टर छोड़कर NXT में वापसी कर ली थी। NXT में वापसी करने के बाद सुपरस्टार्स को काफी सफलता मिली थी और कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी थे जो वापसी के बाद इस ब्रांड में चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे ही सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो NXT में वापसी के बाद चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।4- WWE सुपरस्टार मैंडी रोज हाल ही में NXT चैंपियन बनी थीं View this post on Instagram A post shared by Mandy Rose (@mandysacs)मैंडी रोज ने अपना NXT डेब्यू 17 अगस्त 2016 को एक एपिसोड के दौरान किया था। इसके बाद रोज ने नवंबर 2017 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद मैंडी रोज कुछ यादगार स्टोरीलाइंस का हिस्सा रही थीं और इसके बाद उन्होंने जुलाई 2021 में एक बार फिर NXT में वापसी कर ली। NXT में वापसी के बाद रोज ने जिजी डोलिन & जेसी जेन के साथ मिलकर टॉक्सिक अट्रैक्शन नाम की टीम बनाई। View this post on Instagram A post shared by Mandy Rose (@mandysacs)इस टीम ने अस्तित्व में आने के बाद से ही NXT में दबदबा बनाया है। यही नहीं, कुछ ही समय पहले मैंडी रोज NXT विमेंस चैंपियन बनने में कामयाब रही थीं। बता दें, पिछले हफ्ते NXT के Halloween Havoc एपिसोड के दौरान ट्रिक & स्ट्रीट फाइट मैच में रोज, रेचेल गोंजालेज को हराते हुए नई विमेंस चैंपियन बनने में कामयाब रही थीं और यह उनकी पहली टाइटल जीत है।