WWE रिंग में अब तक अनगिनत सुपरस्टार्स कम्पीट कर चुके हैं। इनमें से कई सुपरस्टार्स अपने करियर के दौरान लैजेंड बनकर उभरे थे और कंपनी ने इन सुपरस्टार्स को शानदार विदाई देने के लिए रिटायरमेंट मैच का आयोजन किया था। WWE इतिहास में कई रिटायरमेंट मैच देखने को मिल चुके हैं और इनमें से कई रिटायरमेंट मैच काफी इमोशनल थे।पिछले कुछ सालों में भी कई रिटायरमेंट मैच देखने को मिल चुके हैं और इन मैचों में WWE में वर्तमान समय में मौजूद कई सुपरस्टार्स को लड़ने का मौका मिला था। वर्तमान समय में भी कई ऐसे दिग्गज सुपरस्टार्स मौजूद हैं जो कि जल्द ही रिटायरमेंट ले सकते हैं और संभव है कि इन सुपरस्टार्स को रिटायरमेंट मैच में भी लड़ने का मौका मिलेगा। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि दिग्गज के खिलाफ रिटायरमेंट मैच में लड़ चुके हैं।4- WWE सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन को कर्ट एंगल के खिलाफ रिटायरमेंट मैच में लड़ने का मौका मिला था (WrestleMania 35)WWE WrestleMania@WrestleMania"For the past 20 years, I have had the time of my life."Thank you, @RealKurtAngle. #WrestleMania8:57 AM · Apr 8, 201977341552"For the past 20 years, I have had the time of my life."Thank you, @RealKurtAngle. #WrestleMania https://t.co/18zNuVrmq7WWE WrestleMania 35 में बैरन कॉर्बिन को रिटायरमेंट मैच में कर्ट एंगल का सामना करने का मौका मिला था। हालांकि, कर्ट एंगल अपने रिटायरमेंट मैच में जॉन सीना का सामना करना चाहते थे लेकिन सही शेड्यूल ना होने की वजह से कर्ट एंगल को बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मैच में लड़ना पड़ा था। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली थी।सभी को उम्मीद थी कि इस मैच में कर्ट एंगल को जीत मिलेगी लेकिन इस मैच में कॉर्बिन ने कर्ट एंगल को हराते हुए सभी को हैरान कर दिया था। मैच खत्म होने के बाद कर्ट एंगल ने दर्शकों को संबोधित किया था और दर्शक उन्हें काफी चीयर कर रहे थे। यही नहीं, एरीना में मौजूद फैंस कर्ट के रिटायरमेंट मैच के बाद काफी भावुक हो गए थे। बता दें, कर्ट वर्तमान समय में WWE का हिस्सा नहीं हैं और उन्हें अप्रैल 2020 में रिलीज कर दिया गया था।