WWE में वर्तमान समय में हील सुपरस्टार्स का बोल-बाला है और इस वक्त कंपनी के दोनों वर्ल्ड चैंपियंस बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और रोमन रेंस (Roman Reigns) हील सुपरस्टार हैं। यही नहीं, कुछ वक्त पहले तक कंपनी के अधिकतर चैंपियंस हील सुपरस्टार ही हुआ करते थे लेकिन इसके बाद कई बेबीफेस सुपरस्टार्स ने हील चैंपियंस को हराकर उनसे टाइटल जीत लिया था और कंपनी में इस बदलाव की जरूरत भी थी।वर्तमान समय में WWE Extreme Rules पीपीवी के बिल्ड-अप पर ध्यान दे रही है और इसके साथ ही कई नए सुपरस्टार्स को बिल्ड करने पर भी ध्यान दिया जा रहा है। यही वजह है कि इस वक्त कई नए WWE सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने रोस्टर में अपना दबदबा स्थापित कर लिया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने इस वक्त रोस्टर में अपना दबदबा बना रखा है।4- पूर्व WWE NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस ने इस वक्त रोस्टर में अपना दबदबा बना रखा है View this post on Instagram A post shared by Official Karrion Kross © (@wwekarrionkross)जब कैरियन क्रॉस ने Raw में अपना डेब्यू किया था तो उन्हें डेब्यू मैच में ही जैफ हार्डी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। क्रॉस की इस हार के बाद ऐसा लगा था कि उन्हें मेन रोस्टर में NXT की तरह पुश नहीं दिया जाएगा। इसके बाद कीथ ली भी कैरियन क्रॉस को हराने में कामयाब रहे थे, हालांकि, कैरियन क्रॉस को Raw में मिली इन दोनों हार को छोड़ दिया जाए तो अभी तक उन्हें एक डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में बुक किया गया है। View this post on Instagram A post shared by Official Karrion Kross © (@wwekarrionkross)पिछले कुछ हफ्तों में कैरियन क्रॉस का और भी खतरनाक रूप देखने को मिला है जहां उन्होंने रिकोशे, हम्बर्टो कारिलो और जॉन मॉरिसन जैसे सुपरस्टार्स को बुरी तरह हराया था। यह कहना गलत नहीं होगा कि क्रॉस ने इस वक्त रेड ब्रांड में अपना दबदबा स्थापित कर लिया है। हालांकि, क्रॉस को मेन रोस्टर में आने के बाद से ही अभी तक किसी फ्यूड का हिस्सा नहीं बनाया गया है इसलिए यह देखना रोचक होगा कि WWE किस सुपरस्टार के खिलाफ उनका फ्यूड कराने का फैसला करती है।