WWE को आंद्रे द जायंट (Andre the Giant), रिक फ्लेयर (Ric Flair) और हल्क होगन (Hulk Hogan) जैसे नामी सुपरस्टार्स ने प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के टॉप पर पहुंचने में मदद की थी। यहां टॉप बेबीफेस और टॉप हील सुपरस्टार्स का आना-जाना लगा रहा है, मगर काफी लोग मानते हैं कि WWE को कभी दूसरा ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) नहीं मिल पाएगा।लैसनर ने साल 2000 में WWE को जॉइन किया। कुछ समय तक डेवलपमेंटल ब्रांड में काम किया और 2002 में मेन रोस्टर के मेंबर बने। थोड़े ही समय में वो खुद को कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक के रूप में स्थापित कर चुके थे और अपने करियर में उन्होंने कई दिग्गज रेसलर्स को मात दी हुई है।लैसनर ने अपने करियर में जितने भी सुपरस्टार्स का सामना किया है, उनमें से अधिकांश रेसलर्स को हराया हुआ है। वहीं कुछ नाम ऐसे भी हैं, जो द बीस्ट को आज तक हार का स्वाद नहीं चखा सके हैं। इसलिए आइए जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो ब्रॉक लैसनर को कभी नहीं हरा पाए।WWE सुपरस्टार जैफ हार्डीWWE@WWEBacklash 2002#SmackDown 2021@JEFFHARDYBRAND @BrockLesnar9:56 AM · Oct 8, 20215787495Backlash 2002#SmackDown 2021@JEFFHARDYBRAND @BrockLesnar https://t.co/xXaQyeDWRtब्रॉक लैसनर ने साल 2002 के मार्च महीने में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया। उनकी सबसे पहली फ्यूड द हार्डी बॉयज़ के साथ शुरू हुई, जो उस समय तक WWE की टॉप टैग टीमों में से एक बन चुकी थी। उस समय Backlash 2002 पीपीवी में लैसनर की भिड़ंत पहली बार जैफ हार्डी से हुई, जो WWE में उनका डेब्यू मैच भी रहा।मैच में शुरुआत से लेकर अंत तक धमाकेदार एक्शन देखने को मिला, लेकिन अंत में 3 पावरबॉम्ब मूव्स का प्रभाव झेलने के बाद हार्डी के लिए खड़े हो पाना भी मुश्किल हो रहा था। इसलिए रेफरी ने इस मैच में लैसनर को TKO से विजेता घोषित किया था।Paul Heyman@HeymanHustle"@harpm2012 @BrockLesnar's debut match @WWE #Backlash 2002 #WWENetwork http://t.co/5asgbB12x1" #MyClientBrockLesnarConqueredTheStreak10:52 AM · Jun 6, 2014493625"@harpm2012 @BrockLesnar's debut match @WWE #Backlash 2002 #WWENetwork http://t.co/5asgbB12x1" #MyClientBrockLesnarConqueredTheStreakउसके बार हार्डी और लैसनर कई टैग टीम और मल्टी-मैन मैचों में आमने-सामने आ चुके हैं, लेकिन किसी सिंगल्स मैच में उनकी दोबारा भिड़ंत कभी नहीं हुई। दोनों ने आखिरी बार 2003 Royal Rumble मैच में रिंग शेयर की, जिसमें द बीस्ट विजयी रहे।